मुंबईः साकिनाका में हुए महिला के साथ बलात्कार और हत्या मामले के बाद मुंबई पुलिस और भी सतर्क हो गई है. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सारे स्कीम को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी विषय पर हमने मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) विश्वास नागरे पाटिल ने बात की और बताया की हमने निर्भया स्क्वाड में जिन महिला अधिकारी और टीम को नियुक्त किया है उन्हें ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद भेजा और ट्रेनिंग पूरी हुई.


पाटिल के मुताबिक, विशेष पुलिस बल, हर रीजन में नोडल अधिकारी, विशेष वाहन की तैनाती के साथ साथ खुफिया कैमरे के इस्तेमाल की ट्रेनिंग भी शामिल है . मुंबई के सभी पुलिस थानों में 'वूमेन सेफ्टी सेल' बनाए गए.


मुंबई के प्रत्येक थाने में तैनात किए गए मोबाइल वैन में से एक मोबाइल वैन कार निर्भया पथक के लिए तैनात की जाएगी. जिस जिस पुलिस स्टेशन के इलाके में बाल गृह, अनाथालय या महिला PG मौजूद है वहाँ पर पेट्रोलिंग करके गोपनीय जानकारी इकट्ठा करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.


एडिशनल कमिश्नर को अपने इलाके में कंसल्टेशन कैम्प बनाने के आदेश दिया गया है. उस जगह पर पीडित महिला, पीड़ित बच्चो की मनोचिकित्सक से काउन्सलिंग करवाई जाएगी.


सबसे महत्वपूर्ण एडिशनल कमिश्नर लेवल पर आदेश दिया गया है कि ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ख़ुफ़िया कैमरा हैंडल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि महिलाओं को घूरने या पीछा करने जैसे मामलो में सबूत इकट्ठा किया जा सके. इसी के साथ रोज़ाना जो कैमरा में रिकॉर्ड किया जाएगा, उस सब जानकारी को पुलिस स्टेशन में जाकर कंप्यूटर में सेफ किया जाएगा.


इसके अलावा निर्भया पथक को आदेश दिए गए है कि जितने भी स्कूल, कॉलेज, महिलाओ के PG हो वहां जाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर ट्रेनिंग दी जाए इसके अलावा हर जगह पर निर्भया पेटी रखी जाए जिसमे महिलाएं अपनी शिकायतें पेटी में डाल सके. जो भी पेट्रोलिंग के लिए जाएगा उसे उस पेटी को चेक करना होगा. और शिकायत पर कारवाई भी करनी होगी.


Mumbai ATS News: मुंबई एटीएस में 100 से ज्यादा पद खाली, अभी एक भी एसीपी नहीं है एटीएस के पास


Gujarat Cabinet News: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का शपथग्रहण आज, 26 से 27 मंत्री ले सकते हैं शपथ