Exclusive: यूपी चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद ABP न्यूज से बोलीं अपर्णा यादव, 'पार्टी जो रोल तय करेगी उसे ईमानदारी से निभाऊंगी'
UP Election 2022: अपर्णा ने इवीएम के साथ हुई धांधली पर कहा, 'इवीएम के साथ धांधली की बातें नहीं होनी चाहिए.'
UP Election 2022: यूपी में चुनाव से पहले मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई थीं और अब उसी पार्टी की एक बार फिर सरकार बनने जा रही है. ऐसे में एबीपी ने अपर्णा से खास बातचीत की. उनसे पूछा गया कि जीत के बाद पार्टी में अपर्णा का क्या रोल होगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ' मैं बीजेपी में राष्ट्र की सेवा के लिए आई हूं और जो भी मेरी शीर्ष नेतृत्व मेरे लिए तय करेगा मैं उस काम को पूरे ईमानदारी के करूंगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी में उनकी क्या भूमिका होगी ये विषय मैं अपनी पार्टी के लिए छोड़ती हूं. समाजवादी पार्टी के हारने का कारण बताते हुए अपर्णा ने कहा कि विपक्ष को इस बात का चिंतन करना चाहिये कि आखिर चूक कहां हुई है. मैं बीजेपी में हूं और उसके जीतने का कारण मुझे पता है.
इवीएम के साथ हुई धांधली पर बोलीं अपर्णा
अपर्णा ने इवीएम के साथ हुई धांधली पर कहा, 'इवीएम के साथ धांधली की बातें नहीं होनी चाहिए. देश का विश्वास है ईवीएम. राज्य की पूरी जनता ने ईवीएम में ही फ्री और फेयर तरीके से मतदान किया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले लो जाति धर्म को लेकर भी तमाम अटकले लगा रहे थें. कुछ का कहना था कि हिंदु-मुस्लिम के वोट अलग अलग हो जाएगे. लेकिन हमने देखा कि बीजेपी को हर धर्म, हर वर्ग, हर कुल के लोगों ने वोटिंग की है. खासतौर पर माताएं और बहनों ने वोट किया है और वीमें वोट परसेंटेज पूरा पूरा BJP को गया है जिसकी वजह से आज बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है.
ये भी पढ़ें:
'रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए ही खत्म होगी जंग', संयुक्त राष्ट्र में बोला भारत