Punjab Elections: आम आदमी पार्टी मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत कर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी समेत सिद्धू पर जमकर हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, '1966 से लेकर आज तक पंजाब को लूटा गया है. पंजाब के लोगों को तय करना है कि इस बार नशा बेचने वालों को, रेत चोरी करने वालो को वोट देना है या आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को वोट देना है.'
'चन्नी ने 111 दिन में सारे रिकॉर्ड तोड़े'
केजरीवाल ने कहा, 'पिछली गलतियों को हमने सुधारा है. उमीद करता हूं कि पंजाब के लोग इस बार हमें जरूर मौका देंगे. पंजाब का बच्चा-बच्चा बोल रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी बेईमान आदमी है. 111 दिन में सीएम चन्नी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.'
'कांग्रेस मंत्रियों के स्कैम चल रहे थे'
वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कैप्टन का जिक्र करते हुए कहा, 'कैप्टन ने कहा था कि मेरे बहुत से मंत्री माफिया में लिप्त थे. कैप्टन ने हेलीकॉप्टर का दौरा किया था तो नीचे रेत की माइनिंग चल रही थी. उसमें भी चन्नी का नाम आया था. कांग्रेस के मंत्रियों के स्कैम चल रहे थे.'
मुझे सिद्धू पर दया आती है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सिद्धू साहिब मेरे पर आरोप लगाते रहते हैं. उनको छोड़ दीजिए. मुझे दया आती है उन पर. कांग्रेस ने क्या हाल बना दिया है सिद्धू का.'
पंजाब में 20 फरवरी को होगी वोटिंग
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार पंजाब में किस पार्टी को जनता ने सत्ता सौंपी है.
यह भी पढ़ें.
Covid-19 Update: मुंबई में घट रहे कोरोना के मामले, लेकिन मौतों की संख्या में बढ़ोतरी, जानें क्या है वजह
Beating Retreat Ceremony: 'बीटिंग द र्रिटीट' समारोह आज, पहली बार होगा 1000 ड्रोन का खास शो, प्रोजेक्शन मैपिंग का भी प्रदर्शन