Exclusive: बीजेपी से राजपूतों की नाराजगी पर हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया बड़ा बयान, बोले- सीएम योगी-धामी ये सब भी...
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, कुछ लोगों के बयान पर राजपूतों को नाराजगी हो सकती है. लेकिन उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ... ये सब राजपूत हैं. राजपूत समाज हमारे साथ है.
![Exclusive: बीजेपी से राजपूतों की नाराजगी पर हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया बड़ा बयान, बोले- सीएम योगी-धामी ये सब भी... Exclusive Assam CM Himanta Biswa Sarma on the displeasure of Rajputs with BJP lok Sabha election 2024 Exclusive: बीजेपी से राजपूतों की नाराजगी पर हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया बड़ा बयान, बोले- सीएम योगी-धामी ये सब भी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/ec9380576d11d3bb841b56e2cbdabfca1714897029656916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होना है. इस चरण में असम की चार लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी से राजपूतों की नाराजगी से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, राजपूत कौन हैं, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह...ये सब राजपूत हैं. राजपूत और बीजेपी में सवाल कहां आता है. उन्होंने कहा, किसी एक इलाके में दिक्कत हो सकती है. कोई प्रदेश में कोई बयान हो गया, उसकी वजह से आप सोचेंगे कि राजपूत बीजेपी से नाराज हो गया, तो ये तो बहुत गलत बात है. राजपूत समाज हमारे साथ है.
#WATCH | जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था... राजपूतों में नाराजगी... जैसे कई मुद्दों पर असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने की खास बातचीत
— ABP News (@ABPNews) May 5, 2024
- असम के मुख्यमंत्री @himantabiswa से abp संवाददाता @manogyaloiwal की EXCLUSIVE बातचीत https://t.co/smwhXURgtc#Assam #AssamCM… pic.twitter.com/20ZOvX4tAA
राहुल ने रायबरेली से लड़कर बुद्धि दिखाई- असम सीएम
असम सीएम ने एबीपी न्यूज से बातचीत में राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने, कर्नाटक सीडी कांड, जम्मू कश्मीर, आतंकवाद जैसे तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.
हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल पर कहा, राहुल गांधी ने बुद्धि का परिचय दिया है. वे अमेठी से चुनाव लड़ते तो लाखों वोट से हारते, लेकिन अब रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहां हजारों वोट से हारेंगे.
राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले हिमंता बिस्वा सरमा?
— ABP News (@ABPNews) May 5, 2024
असम के मुख्यमंत्री @himantabiswa से abp संवाददाता @manogyaloiwal की EXCLUSIVE बातचीतhttps://t.co/smwhXURgtc#Assam #AssamCM #HimantaBiswaSarma #LokSabhaElections2024 #Elections2024 #RahulGandhi… pic.twitter.com/HIOHiGLg2F
पाकिस्तान में सरकार बनाएं राहुल गांधी- हिमंत
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री द्वारा राहुल गांधी की तारीफ करने के सवाल पर हिमंत सरमा ने कहा, राहुल गांधी को यहां नहीं बल्कि पाकिस्तान से चुनाव लड़कर सरकार बना लेनी चाहिए. आखिरकार वे मुस्लिम लीग के करीबी रहे हैं. वैसे भी पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता है. राहुल गांधी बड़े राजनीतिक वैज्ञानिक हैं. शायद पाकिस्तान में अस्थिरता खत्म हो जाए.
पूर्वोत्तर में कितनी सीटें जीतेगा NDA?
पूर्वोत्तर में NDA कितनी सीटें जीतेगा, इस सवाल के जवाब में हिमंत सरमा ने कहा कि पूर्वोत्तर में 16 सीटें हैं. हमारा लक्ष्य 13 सीटें जीतने का है, हम 10, 11, 12 या 13 भी सीटें जीत सकते हैं.
असम में मियां वोट नहीं चाहिए वाले बयान पर हिमंत सरमा ने कहा, हमारे सिद्धांत हैं. हम उन सिद्धांतों पर खड़े हैं, हम मियां समाज से यही बोलते हैं कि हमें आपका वोट चाहिए, लेकिन आप ये भी बोलिए कि हम बाल विवाह खत्म करेंगे, बहुविवाह के खिलाफ खड़े होंगे. अगर कोई मियां इस पर राजी होता है, तो हमें भी उनका वोट चाहिए और हमें उनकी मदद करनी चाहिए.
#WATCH | क्या BJP हिंदुओं को 'खतरे में है' कहकर डराती है?
— ABP News (@ABPNews) May 5, 2024
- तेजस्वी यादव को लेकर क्या बोले हिमंता बिस्वा सरमा?
असम के मुख्यमंत्री @himantabiswa से abp संवाददाता @manogyaloiwal की EXCLUSIVE बातचीतhttps://t.co/smwhXURgtc#Assam #AssamCM #HimantaBiswaSarma… pic.twitter.com/N4y4b5V9FS
तेजस्वी यादव के बयान पर क्या बोले हिमंत सरमा?
तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि सब हिंदू हैं, तब बीजेपी ये कहकर हिंदुओं को क्यों डराती है कि हिंदू खतरे में हैं. इस सवाल के जवाब में हिमंत सरमा ने कहा, हिंदुओं के डरने की बहुत वजह हैं. असम में, पश्चिम बंगाल में, केरल में , जम्मू कश्मीर में... हम लोग पॉलिटिकल स्पेस खो रहे हैं. यहां तक कि बिहार में भी धीरे धीरे प्रोसेस स्टार्ट हो चुकी है. हमारे देश में मुस्लिम भी राष्ट्रपति रहा है.
राहुल गांधी कह रहे हैं मुद्दों से भटक रही है बीजेपी, इस सवाल के जवाब में हिमंत सरमा ने कहा, देश का मुद्दा तो है ही हिंदू मुस्लिम. हमारे देश का विभाजन ही हिंदू-मुस्लिम के आधार पर हुआ, तो ये मुद्दा क्यों नहीं है. राहुल को लगता है कि लव जिहाद मुद्दा नहीं है, बहुविवाह मुद्दा नहीं. आपके लिए जातिगत जनगणना मुद्दा है, लेकिन जब हम कहते हैं कि मुस्लिमों में जातिगत जनगणना करो, तो ये इनके लिए मुद्दा नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)