Exclusive: समीर वानखेड़े का निकाह करने वाले काज़ी का बड़ा खुलासा, कहा- 'शादी के वक्त मुसलमान था पूरा परिवार'
Exclusive: मौलाना मुजम्मिल अहमद ने कहा- मैं ही निकाह पढ़ाने गया था, अगर वह हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता. ये निकाह खुशी के साथ हुआ था और उस वक्त सभी लोग मुस्लमान थे.
Exclusive: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने आज एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के निकाह और निकाहनामे की तस्वीर जारी कर नया हमला बोला. नवाब मलिक ने दावा किया है कि 'निकाहनामे' में समीर का नाम 'समीर दाऊद वानखेडे' लिखा है. अब समीर वानखेडे का निकाह कराने वाले मौलाना मुजम्मिल अहमद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि मैंने ही समीर वानखेड़े का निकाह कराया था और निकाह के वक्त पूरा परिवार मुसलमान था. इससे पहले वानखेड़े की पत्नी ने दावा किया था कि समीर जन्म से ही हिंदू हैं.
अगर वह हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता- काज़ी
निकाह कराने वाले मौलाना मुजम्मिल अहमद ने कहा, ‘’मैं ही निकाह पढ़ाने गया था, अगर वह हिंदू होते तो ये निकाह ही नहीं होता. ये निकाह खुशी के साथ हुआ था और उस वक्त सभी लोग मुस्लमान थे. काज़ी ने दवा किया, ‘’समीर वानखेड़े झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने निकाह करने के बाद हास्ताक्षर भी किए थे. निकाह के रजिस्ट्रेशन फार्म पर गवाहों के नाम भी लिखे गए थे.’’
This is the 'Nikah Nama' of the first marriage of
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 27, 2021
'Sameer Dawood Wankhede' with Dr. Shabana Quraishi pic.twitter.com/n72SxHyGxe
क्या है मामला?
दरअसल आज नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को लेकर नए ट्वीट किए हैं. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा पेश किया है. मलिक ने दावा किया है कि 'निकाहनामे' में समीर का नाम 'समीर दाऊद वानखेडे' लिखा है. नवाब मलिक ने दावा किया है, ''साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.'' अगर ये दावे सच साबित होते हैं तो समीर वानखेडे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
क्रांति रेडकर ने क्या कहा था?
मलिक के दावों के बारे में पूछे जाने पर समीर की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा कि ये असत्य हैं. उन्होंने कहा, ‘‘समीर और मैं जन्म से हिंदू हैं. हमने कभी कोई अन्य धर्म नहीं अपनाया है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. समीर के पिता भी एक हिंदू हैं, जिन्होंने एक मुस्लिम महिला से शादी की. मेरी सास अब इस दुनिया में नहीं हैं.’’