Exclusive: टेलीकॉम राहत पैकेज पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की खास बातचीत, जानें क्या कुछ कहा
टेलीकॉम सेक्टर को लेकर मोदी कैबिनेट ने राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है. टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राहत पैकेज को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. जानते हैं क्या कुछ कहना है अश्वनी वैष्णव का.
![Exclusive: टेलीकॉम राहत पैकेज पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की खास बातचीत, जानें क्या कुछ कहा Exclusive Communications Minister Ashwini Vaishnav has a special conversation on Telecom Relief Package know what he said ann Exclusive: टेलीकॉम राहत पैकेज पर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की खास बातचीत, जानें क्या कुछ कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/5a6d2f1e1328af716c9710880958e2a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीकॉम सेक्टर को लेकर मोदी कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए राहत पैकेज को मंजूरी दी है. टेलिकॉम सेक्टर में केंद्र सरकार ने ऑटोमेटिक रूट से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी दी है. टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राहत पैकेज को लेकर एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. आइये जानते हैं क्या कुछ कहना है टेलीकॉम मंत्रा अश्वनी वैष्णव का.
टेलीकॉम मंत्री अश्वीनी वैष्णव ने राहत पैकेज पर बात करते हुए कहा कि, "टेलीकॉम सेक्टर एक बेहद अहम सेक्टर है. हम सब ने देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किस तरह से डिजिटल इंडिया का सपना देखा और इसी वजह से कोविड-19 समय में भी सब चीजों की सुविधा मिलती रही. शिक्षा से लेकर हर चीज की सुविधा हमें डिजीटल तौर पर लगातार मिलती रही है."
टेलीकॉम सेक्टर को हेल्दी बनाए रखने की जरूरत- अश्विनी वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि, ऐसे में टेलीकॉम सेक्टर को हेल्दी बनाए रखने की खास जरूरत है. उसे हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि उसमें ढांचागत सुधार किया जाए. ग्राहकों की जरूरत पर ध्यान दिया जाए कि उन्हें क्या चाहिए? प्रतियोगिता के तौर पर भी इसे देखा जाना चाहिए. सरकार का राजस्व भी कम ना हो और सुप्रीम कोर्ट का आदेश को भी देखते हुए एक विस्तार से और एक संतुलित रिफॉर्म की घोषणा की गई है."
हम ट्रांजिशन के दौर में हैं- अश्विनी वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि, जो रिफॉर्म पैकेज है वह सब के लिए है साथ ही सबके लिए एक बराबार समान है. प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास. यह सब को एक समान ट्रीट करता है. उन्होंने ये भी कहा कि हम ट्रांजिशन के दौर में हैं. 4G से 5G शिफ्ट हो रहे हैं."
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)