Exclusive: 'सभी सनातनी एकजुट हो जाएं', हिंदू राष्ट्र को लेकर abp से बातचीत में बहुत कुछ बोले धीरेंद्र शास्त्री
Bageshwar Baba Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, कुछ लोग सनातन धर्म इसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
Bageshwar Baba Dhirendra Shastri: विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप है जिस पर उन्होंने कहा कि वो कोई चमत्कारी आदमी नहीं है. वो केवल सनातन परंपरा का पालन करते हैं और भगवान बालाजी के भक्त हैं. इस बीच अब उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा, देश में सनातन धर्म के खिलाफ साजिश चल रही है है और इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, मैं हिंदू राष्ट्र के बारे में हमेशा से बात करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. देश में कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और हमें इसको बचाने के लिए आवाज उठानी होगी. धीरेंद्र बोले, मैं सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र के लिए अपनी आवाज उठाता रहूंगा.
रामचरितमानस विवाद पर जानें क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान रामचरितमानस पर चल रहे विवाद को लेकर कहा, लोग किस तरह की बातें करते हैं सुनकर दुख होता है. प्रतियां को जलाना बेहद निंदनीय है और ये साफ जाहिर करता है कि सनातनियों को टारगेट करने के लिए, हिंदू आस्था को टारगेट करने के लिए कुछ प्लांटेड लोग काम कर रहे हैं. सनातनियों को एकजुट होने की जरूरत है और हिंदुओं को एकता बनाए रखनी है.
बैन कर दें रामचरितमानस- स्वामी प्रसाद मौर्या
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने रामचरितमान को लेकर विवाद बयान दिया था जिसके बाद लखनऊ में ओबीसी महासभा द्वारा प्रतियां जलाई गई थी. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को बकवास बताया था. उन्होंनें कहा था कि करोड़ों लोग इसे नहीं पढ़ते हैं. ये बकवास है. तुलसीदास ने इसे अपनी खुशी के लिए लिखा है. स्वामी प्रसाद आगे बोले, सरकार को संज्ञान लेते हुए रामचरितमानस से आपत्तिजनक अंशों को बाहर कर देना चाहिए या इसे पूरी तरह बैन कर दिया जाए.
यह भी पढ़ें.
नीतीश के गले की फांस बने उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू न उगल पा रही है न निगल; आखिर वजह क्या है?