Exclusive: 'AAP एक कंपनी, केजरीवाल मास्टरमाइंड, साउथ लॉबी, गोवा कार्टेल', ईडी ने रिमांड नोट में लगाए ये आरोप
Arvind Kejriwal Arrested: आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की हिरासत मांगते हुए ईडी ने अपने रिमांड नोट में कई खुलासे किए हैं.
ED Remand Note: ईडी ने कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हिरासत मांगते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) एक व्यक्ति नहीं बल्कि कंपनी है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने ये बात अपने रिमांड नोट में बोली है.
ईडी ने रिमांड नोट में आगे कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली शराब नीति बनाने और इसे लागू करने के अहम भूमिका थी. ऐसे में वो दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मास्टरमाइंड हैं.
ED ने रिमांड नोट में क्या दावा किया?
केंद्रीय जांच एजेंसी ने नोट में कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सचिव रहे सी अरविंद के बयान का हवाला दिया. इसमें कहा गया है कि मार्च 2021 में मनीष सिसोदिया ने सी अरविंद को केजरीवाल के घर पर बुलाया और 30 पेज का GOMड्राफ्ट दिया था. इस दौरान सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल मौजूद थे.
साथ ही दावा किया गया है कि किक बैक के तौर पर जो पैसा आया उस पैसे को गोवा चुनाव में AAP ने लगाया. वहीं ईडी ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी ऐसे ही कई दावे किए.
ईढी ने क्या कहा?
ईडी ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल शराब नीति के मामले मुख्य साजिशकर्ता थे. नीति को लागू करने के लिए साउथ ग्रुप से रिश्वत के तौर पर कई करोड़ रुपये लिए गए थे. वहीं केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इसमें गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी.
ईडी का दावा है कि दिल्ली शराब नीति को बनाने और लागू करने में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग हुई है. इसमें AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित कई नेता शामिल रहे हैं. दोनों नेता मामले में फिलहाल जेल में हैं.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrested:'केजरीवाल की गिरफ्तारी का ड्रामा रचा गया', जयराम रमेश ने क्यों कही ये बात?