(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Exclusive: वैक्सीन कंसाइनमेंट निकलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट में कर्मचारियों ने मनाया जश्न, अदार पूनावाला ने कही ये बात
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. वैक्सीन की कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि इससकी कीमत 200 रुपये होगी. इसके बाद जब प्राइवेट मार्केट के लिए परमिशन मिलेगी तब इसे एक हजार रुपये में बेचा जाएगा.
मुंबई: भारत में बहुत जल्दी कोविड-19 वैक्सिनेशन शुरू होने जा रहा है, उससे पहले इंतजार था पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से वैक्सीन पूरे देश में पहुंचे. इसी कड़ी में आज तीन गाड़ियों में भरकर सुबह-सुबह वैक्सीन पुणे के सीरम के सेंटर से एयरपोर्ट तक पहुंचाई गई. जहां से देश के अलग-अलग हिस्से में वैक्सीन को भेजा गया.
सुबह कार्यक्रम होने के बाद दिन में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जश्न का माहौल रहा. कर्मचारियों ने साथ इकट्ठा होकर तस्वीरें खिंचवाई, जश्न मनाया. इसमें सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदर पूनावाला भी मौजूद रहे. पूनावाला ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की और वैक्सीन को लेकर आगे की प्लानिंग बताई.
वैक्सीन की डिस्ट्रीब्यूशन की प्लानिंग पर पूनावाला ने बताया कि असली चरण अब शुरू होने वाला है. टीम ने मेहनत करके वैक्सीन तो बना ली है, परमिशन भी पा ली है, अब चैलेंज है कि पूरे देश के इसे लोगों तक पहुंचाना है. पूनावाला ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी कंपनी सरकार के संग मिलकर यह प्राथमिकता तय कर रही है कि पहले हेल्थ केयर वर्कर, उम्रदराज लोगों और बीमारियों से ग्रसित लोगों को वैक्सीन दी जाए.
वैक्सीन की कीमत के लेकर क्या बोले पूनावाला वैक्सीन की कीमतों को लेकर लगातार चर्चा होती रही है. इस पर अदर पूनावाला ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अभी यह वैक्सीन 200 रुपए की रेट से सरकार को भेजी जा रही है. बाद में प्राइवेट बाजार में 1000 प्रति व्यक्ति के रेट से भी भेजेंगे. अभी अगले कुछ महीने 200 रुपए की रेट से वैक्सीन सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके बाद सरकार से अनुमति मिलने पर प्राइवेट मार्केट में भी वैक्सीन बेचने का काम शुरू होगा. पूनावाला ने यह भी दावा किया कि यह पूरी दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन है, जो प्रधानमंत्री के कहने पर सिर्फ आम लोगों के लिए उपलब्ध कराने जा रहा है.
पूनावाला ने कहा कि ये वैक्सीन पूरी दुनिया में सबसे सस्ती वैक्सीन है. कोई 200 रुपए में नहीं दे रहा है ना भारत में न चीन में रूस में न यूरोप में अमेरिका में. कहीं भी इतनी स्पेशल प्राइस में वैक्सीन नहीं दी जा रही है. पीएमओ से जो रिक्वेस्ट आया था उसके आधार पर हमने ये कीमत रखी है. उन्होंने कहा कि हम 50 से 60 मिलियन डोज हर महीने प्रोड्यूस करेंगे. भारत के साथ ही बाकी देशों को भी देंगे.
ये भी पढ़ें- सरकार ने कोरोना वैक्सीन की 6 करोड़ खुराक का दिया ऑर्डर, आज गुजरात पहुंचेगी टीके की पहली खेप देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, कौवों-मैनों की मौत से अब झारखंड में भी बड़ा संक्रमण का खतरा