Exclusive: गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत भाई सोलंकी का दावा- पार्टी को 125 सीटों पर मिलेगी जीत
Gujarat Assembly Elections: गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत भाई सोलंकी ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस का समर्थन कर रही है.
Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज चुनाव होना है. सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं, 27 साल से राज्य में सत्ता बनाए रखने वाली भारती जनता पार्टी (BJP) इस बार भी अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) बदलाव का जिक्र कर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरत भाई सोलंकी (Bharat Solanki ) ने कहा कि राज्य में पार्टी 125 सीटों के साथ जीतेगी.
भरत भाई सोलंकी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी. साथ ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस को 125 सीटों पर जीत मिलेगी.
जनता कांग्रेस का समर्थन कर रही है- भरत भाई सोलंंकी
इस दौरान सोलंकी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, इन्होंने विकास के बारे में नहीं सोचा, जनता के बारे में नहीं सोचा, महंगाई के बारे में नहीं सोचा इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. गुजरात की जनता अब सब देख भी रही है और सब समझ भी रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह चाहे किसी भी तरह जनता को लुभाने की कोशिश करें लेकिन जनता इस बार कांग्रेस का समर्थन कर रही है.
93 सीटों पर आज वोटिंग
आज राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें 14 मध्य और उत्तरी जिलों सीटें शामिल हैं. दूसरे चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी हुई है. राज्य चुनाव निकाय के अनुसार, उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं तो वहीं दूसरे चरण में कई वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है.
यह भी पढ़ें.