ABP News Exclusive: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिला है और उसने सरकार बनाई है. कांग्रेस ने राज्य में सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना था. एबीपी न्यूज ने अपने एक्सक्लूसिव शो में राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कई सवालों के जवाब भी दिए. 


सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब उनको ये बताया गया कि वे विधायक दल के नेता चुने गये हैं तो वह भावुक हो गये और उनको अपने पिता याद आ गये. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने उनको सीएम बनाकर जो फैसला लिया है वह सिर्फ कांग्रेस के लिए ही फायदे मंद नहीं होगा बल्कि राजनीतिक तौर पर हिमाचल प्रदेश के लिए भी फायदेमंद होगा. अगर हम ऐसा ही करते रहे तो आने वाले दिनों में हम अपने कॉडर को मजबूत करके देश में और अन्य जगहों पर भी सरकार बना लेंगे. 


'न कोई बिक सकता है, न बीजेपी किसी को खरीद सकती है'
कांग्रेस में अंतर्विरोध को लेकर हिमाचल सीएम ने कहा कि किसी ने उनके खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोला. जब वह शपथ ले रहे थे तब मंच पर हर कोई मौजूद था. हम सब एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. न कोई बिक सकता है,न ही बीजेपी किसी को खरीद सकती है. हिमाचल प्रदेश में न ही किसी के कहने से पार्टी टूट सकती है. 


हिमाचल बीजेपी में घुटन
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में तो बीजेपी भी टूट सकती है. क्योंकि हिमाचल बीजेपी में अंदर ही अंदर बहुत घुटन है. उन्होंने कहा कि मैं तो उनकी घुटन को ऑक्सीजन देना चाहता हूं. मैं उनको ऑक्सीजन देने का काम कर रहा हूं. 


उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र से जीत करके सीएम बने हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी के दिग्गज नेताओं जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल के क्षेत्र से चुनाव जीता है. 


अटल टनल का नाम बदलने को लेकर क्या बोले सीएम?
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर अटल टनल का नाम बदलने को लेकर किये गये सवाल पर सीएम ने कहा कि यह बात अफवाह है. अटल बिहारी वाजपेयी देश के पीएम रह चुके हैं उनका सम्मान है. यह सब भ्रम फैलाने वाली बातें हैं. सरकार ऐसा कुछ भी नहीं करने जा रही है.


ओपीएस लागू करेंगे
हिमाचल प्रदेश में ओपीएस को लेकर सीएम ने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में जो अधिकारी या सरकारी कर्मचारी ने अपनी जवानी में राज्य के विकास की गाथा लिखी उसको बुढ़ापे में अकेला छोड़ दिया जाना गलत बात है. सरकार उन नागरिकों को पेंशन जरूर देगी. 


महिलाओं को 1500 रुपये देने पर क्या बोले सीएम?
हिमाचल सीएम ने राज्य की महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने देने की बात पर कहा कि हमने वादा किया है तो हम उसको पूरा करने के रास्ते भी खोजेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे संसाधन बढ़ रहे हैं. हम इसके लिये दिशा निर्देश जरूर लागू करेंगे. 


हिमाचल सीएम ने अपनी जीत का श्रेय गांधी परिवार को देते हुए कहा कि हिमाचल की जीत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जीत है.




AAP National Council Meeting: AAP के विजन को लेकर बोले अरविंद केजरीवाल- 2027 में गुजरात में बनाएंगे सरकार