नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार के दो महीने बाद भी मुलायम परिवार की कलह खत्म नहीं हो रही. आज मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं पार्टी और परिवार न टूट जाए. अपर्णा ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में खुलासा किया कि अखिलेश भइया से चुनाव के बाद बात ही नहीं हुई.


अपर्णा ने यह भी कहा, ''अर्पणा ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने वादे के मुताबिक़ समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष मुलायम सिंह को बना देना चाहिए. हम ईवीएम से नहीं अपनी कमियों की वजह से हारे और मुझे तो अपनों ने चुनाव हरा दिया.''


अपर्णा ने कहा, ''मैं वहीं से हारी जहां मेरे अपने लोग थे और बहुत बड़ी तादात में थे, मैं नाम लेकर किसी टाइम खराब नहीं करना चाहती. जो हो गया अब उस पर क्या रोना. मैंने सीख लिया भारतीय राजनीति कैसे होती है.''


अपर्णा ने कहा राजनीति से उनका मोहभंग नहीं हुआ है. पूरा चुनाव मेरे लिए सीखने का एक बहुत बड़ा मौका था. हार से ही अपने और परायों की पहचान होती है.


यहां देखें अपर्णा यादव का पूरा इंटरव्यू