एक्सप्लोरर

EXCLUSIVE: नवनीत राणा की गिरफ्तारी, लाउडस्पीकर विवाद और महाराष्ट्र में सियासी हलचल पर क्या बोले गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल?

EXCLUSIVE: लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर राज ठाकरे (Raj Thackeray) का सरकार से टकराव है. वहीं महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री करप्शन के आरोप में जेल में बंद हैं.

EXCLUSIVE Interview of Dilip Valse Patil: महाराष्ट्र की सियासत (Maharashtra Politics) में पिछले कुछ समय से लगातार उथल-पुथल मची हुई है. पहले सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) की गिरफ्तारी, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई. फिर लाउडस्पीकर (Loudspeaker) को लेकर राज ठाकरे (Raj Thackeray) का सरकार से टकराव. वहीं इसके पहले महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री करप्शन के आरोप में जेल में बंद हैं. इन सब मुद्दों पर एबीपी न्यूज से बात की महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने. आइए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने इन ज्वलंत मुद्दों पर क्या कुछ कहा. 

प्रश्न- महाराष्ट्र लगातार मीडिया की सुर्खियों में है कभी नवनीत राणा को लेकर, कभी लाउडस्पीकर को लेकर, कभी राज ठाकरे को लेकर ऐसे में लगता आप पर प्रेशर बढ़ गया होगा?
 
उत्तर- हमारे डिपार्टमेंट का काम जरूर बढ़ गया है लेकिन उसका प्रेशर नहीं है.  क्योंकि ये पुलिस की जिम्मेदारी रहती है, राज्य सरकार की जिम्मेदारी रहती है, राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और वो काम महाराष्ट्र की पुलिस कर रही है. 

प्रश्न- सांसद नवनीत राणा पर राजद्रोह लगाने को लेकर क्या आपने ज्यादती तो नहीं की है?

उत्तर- नहीं ऐसा तो नहीं कह सकते हैं कि कोई भी इंसीडेंट जब होता है तो ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश की जाती है उसके साथ-साथ लगातार एक्शन भी होता है. तो ऐसे समय पर शांति बनाए रखने के लिए वो जो लोकल पुलिस होती है और जो फील्ड ऑफीसर होते हैं उनका ही निर्णय होता है कि इसमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए तो उस समय वो निर्णय लोकल पुलिस ने लिया इस वजह से इसे ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए. 

प्रश्न-आज जब जमानत के लिए फैसला पढ़ा जा रहा था तो उसमें सेशंस कोर्ट ने भी कहा कि 124ए ज्यादती है. राजद्रोह का मामला साबित नहीं होता है. जब दोनों ने अपना प्रोटेस्ट वापस ले लिया था तब दोनों को क्यों घर से पकड़कर राजद्रोह का मुकदमा लगाया गया? कोर्ट ने भी इस बात को खारिज किया है. 

उत्तर- कोर्ट का ऑर्डर तो मैंने अभी देखा नहीं है लेकिन जब कोर्ट का ऑर्डर आएगा तो हम उसको पढ़ेंगे तब इसके बारे में अपनी राय दे पाएंगे. लेकिन महाराष्ट्र में पिछले काफी दिनों से ये कोशिश चल रही थी कि जो प्रावधान उत्पन्न होते हैं उसी के अनुसार कार्रवाई हो रही है.

प्रश्न- आपने नवनीत राणा पर तो बहुत कड़ा मुकदमा लगा दिया है लेकिन राज ठाकरे पर आपने बहुत ही हल्की धाराएं लगाईं हैं. उनको तो जेल जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी थाने से ही बेल मिल जाएगी?

उत्तर- मैं यहां भी वही बात दोहराउंगा स्थानीय परिस्थितियां जैसी होंगी वैसा ही किया जाएगा. राज ठाकरे का वीडियो भी मैंने देखा है उन्होंने लाउडस्पीकर के खिलाफ बयान किया है. हनुमान चालीसा के बारे में बयान किया है. राज्य या राज्य सरकार के खिलाफ राज ठाकरे ने कुछ भी नहीं बोला है. हम इस बात को नहीं तय करते हैं कि किसको कौन सी धारा लगानी है वो तो पुलिस ही तय करती है. पुलिस को जो वहां पर ठीक लगता है वो करते हैं.

प्रश्न- लाउडस्पीकर के मामलों को लेकर आपकी सरकार की नीति क्या है. लाउडस्पीकर तो बहुत सी जगहों पर अभी भी बज रहे हैं खुले आम वॉयलेशन हो रहा है 6 बजे से पहले ही बज रहे हैं मुंबई में मुंबई के आसपास के इलाकों में सु्प्रीम कोर्ट के आदेश का वॉयलेशन हो रहा है?

उत्तर- लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र सरकार की वही नीति है जो सुप्रीम कोर्ट ने साल 2005 में लागू की थी. सुबह 6 बजे से लेकर रात को 10 बजे तक दी गई है. और यही स्टेट की नीति है जैसा कि आप कह रहे हैं कि खुलेआम वॉयलेशन हो रहा है तो ये स्थिति नहीं है. अगर कहीं ऐसा हुआ भी होगा तो ऐसा नहीं है कि कोई नहीं मान रहा है.

प्रश्न-आपकी सरकार या आपकी तरफ से कोई ऐसा बयान नहीं आया कि लाउडस्पीकर की आवाज कम कर लो या फिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लो मंदिरों से हटा लो उत्तर प्रदेश में योगी जी ने कई जगह से लाउडस्पीकर हटवाए मंदिरों से भी और मस्जिदों से भी लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा?

उत्तर- हमारी महाराष्ट्र पुलिस ने सभी जाति धर्म के लोगों के साथ इस बात को लेकर चर्चा की थी जिसके बाद काफी लोगों ने अपनी मर्जी से लाउडस्पीकर हटवाए. सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है उसके मुताबिक लाउडस्पीकर रखना है या नहीं रखना है ये नहीं है बल्कि ये कब बजेगा इस पर है. अगर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर बजा सकते हैं तो मुझे नहीं लगता कि ये हटाने चाहिए. 

प्रश्न-अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग हाई कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कितने डेसिबल तक की ध्वनि की अनुमति है. आपको नहीं लगता है कि महाराष्ट्र में भी नीति बननी चाहिए कि इससे अधिक आवाज में लाउडस्पीकर नहीं चलेंगे? 

उत्तर- इसके बारे में महाराष्ट्र में भी नीति है जो वोल्यूम है और उसकी डेसिबल जो है वो सुप्रीम कोर्ट ने तय करके दिया है और उसी के मुताबिक महाराष्ट्र में परमीशन दी जाती है और उससे आगे किसी को जाने की अनुमति नहीं है. 

प्रश्न-राज ठाकरे ने कहा तेज आवाज में लाउडस्पीकर हानिकारक है ये धर्म का नहीं ये सामाजिक मुद्दा क्या आप उनके इस बयान से सहमत है?  

उत्तर- लाउडस्पीकर कोई आज नया मार्केट में नहीं आ गया है. इसको लेकर आने वाले समय में जब पब्लिक मीटिंग होगी तो भी ये तय होगा कि कितने वॉल्यूम में वो बजे सियासी पार्टियां कितने वॉल्यूम पर लाउडस्पीकर बजाएंगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश सबसे ऊपर है ये सबको मानना ही पड़ेगा

प्रश्न- जब साल 2019 में नवनीत राणा चुनाव जीती थीं अमरावती से शिवसेना को हराकर तब आपकी पार्टी ने और कांग्रेस ने उनका सहयोग किया था. एआईएमआईएम के एक नेता हैं इम्तियाज अहमद जलील हैं जो कहते हैं कि नवनीत राणा को आगे बढ़ाने में शरद पवार का हाथ है आपके अपने नेता का उस पर क्या कहेंगे?

उत्तर- मैं ऐसे किसी आरोप को नहीं मानता हूं क्योंकि शरद पवार जी की राजनीति है वो पिछले 50 सालों से चलती आ रही है और आप सभी को मालूम है कि शरद पवार जी किस तरह से सोचते हैं और किस तरह से काम करते हैं किसको वो बढ़ावा देंगे वो ऐसी छोटी चीजों में नहीं इन्वॉल्व रहते हैं और उनके लिए ऐसी छोटी-छोटी बातें करने की जरूरत नहीं है.

प्रश्न- नवनीत राणा के बारे में क्या कहेंगे जिनके समर्थन में आप लोग 2019 में खड़े थे आज खुलकर बीजेपी के समर्थन में खड़ी हैं किरीट सोमैया रोज उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं, देवेंद्र फडणवींस रोज उनके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं?

उत्तर- आज जैसे नवनीत राणा ने पाला बदला है उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि उस समय हमने और हमारी पार्टी ने उन्हें समर्थन देकर गलती की थी.

प्रश्न- किरीट सोमैया ने बड़ा आरोप लगाया मनसुख हिरेन की हत्या की साजिश जो हुई वो मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के दफ्तर में हुई वो उसमें शामिल थे और ये सब मुख्यमंत्री के कहने पर हुआ उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. क्या गृह मंत्री गृह मंत्रालय इस आरोप की जांच करेगा?

उत्तर- इसके बारे में कौन क्या कहता है और कौन क्या कहता है ये बिलकुल महत्वपूर्ण नहीं है. इन सब बातों के लिए प्रक्रिया जारी है कोर्ट में और कोर्ट इसका फैसला देगा सरकार भी अपना निर्णय लेगी. 

प्रश्न- ये इल्जाम भी लगता है आपकी पार्टी के नेता करप्शन कर रहे हैं चाहे वो अनिल देशमुख साहब हों जो जेल में हैं, चाहे नवाब मलिक साहब हों वो भी जेल में हैं एनसीपी के दो बड़े नेता आज जेल में हैं?

उत्तर- ये सारा षड्यंत्र है. अनिल देशमुख और नवाब मलिक 5-6 बार से जीतकर आ रहे हैं ये सब केंद्र की साजिश है जो नेता केंद्र के खिलाफ बोलता है उसके लिए केंद्र अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल करता है. परमबीर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है क्योंकि किसी के पास कोई सबूत नहीं है नवाब मलिक के बारे में भी जो केस निकाला है जब पीएमएलए एक्ट था ही नही उसके पहले का ट्रांजिक्शन निकालकर के उन्हें फंसाया जा रहा हो तो इसका मतलब ये नहीं है कि हमारी पार्टी के लोग करप्शन करते हैं. अगर कोई सबूत होता है तो अलग बात है लेकिन ये कोई नया नहीं है अभी छगन भुजबल को भी ऐसे ही फंसाया था. कोर्ट ने तो उनको डिस्चार्ज कर दिया है. ये तो लोगों की आवाज बंद करने का एक टूल है.

प्रश्न- क्या महाराष्ट्र में सेंट्रल एजेंसीज बनाम स्टेट एजेंसी की लड़ाई चल रही है केंद्र की एजेंसी अनिल देशमुख और नवाब मलिक को पकड़ती है तो मुंबई की पुलिस नवनीत राणा को पकड़ती है और राज ठाकरे को रोकने की कोशिश करती है क्या समझा जाए इसे?

उत्तर- महाराष्ट्र में ये दो एजेंसियों के बीच का झगड़ा नहीं है ये दो विचारों के बीच का झगड़ा है. मैंने अभी बताया आपको जिस बात में कोई तथ्य नहीं हो उसे लेकर मैं क्या कहूं. महाराष्ट्र पुलिस किसी को बिना कारण के परेशान नहीं करती है और महाराष्ट्र सरकार भी ऐसा नहीं करती है. 

प्रश्न- एनसीपी के टॉप लीडरशिप के संबंध डी कंपनी के साथ हैं क्या आपकी पार्टी की छवि खराब नहीं होती है जब ऐस इलजाम लगते हैं?

उत्तर- ये तो विरोधी पार्टी की राजनीति है. हमारी पार्टी या शरद पवार जी के पीछे ऐसे आरोप सालों साल से लगते आ रहे हैं कोई इस बात को साबित करके दिखाए, प्रूफ दिखाए ये बिलकुल गलत बात है. हम और हमारी पार्टी अपना काम करते हैं ऐसी बातों को हम बिलकुल तवज्जो नहीं देते हैं.

प्रश्न- आपकी सरकार को ढाई साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में क्या आपको लगता है कि आने वाले ढाई सालों तक आपकी सरकार चलेगी और उद्धव ठाकरे ही सीएम रहेंगे? 

उत्तर- बिलकुल रहेगी और उद्धव साहब ही मुख्यमंत्री रहेंगे. हम तीनों पार्टियां उनके ही नेतृत्व में काम करेंगे और अच्छा कर भी रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः 

Tamil Nadu: राज्यपाल ने कहा- देश में आतंकी घटनाओं के पीछे विदेशी ताकतें, PFI बहुत ही खतरनाक संगठन

Money Laundering Case: NCP नेता नवाब मलिक की बढ़ी मुश्किलें, 20 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

PM मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ में कहा- 'सच सामने आया' तो तारिक अनवर ने पूछा- 'छिपाया किसने था'
PM मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ में कहा- 'सच सामने आया' तो तारिक अनवर ने पूछा- 'छिपाया किसने था'
आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव पर चंद्रशेखर आजाद तंज, कहा- 'मैं यहां आ गया हूं तो...'
आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव पर चंद्रशेखर आजाद तंज, कहा- यहां आ गया हूं तो...
Hina Khan Pics: मालदीव के बीच पर हिना खान ने लगाया ग्लैमर का तड़का, शॉर्ट ड्रेस पहन यूं इठलाती दिखीं एक्ट्रेस
मालदीव के बीच पर हिना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, शॉर्ट ड्रेस में दिए पोज
Pakistan New Head Coach: जेसन गिलेस्पी की छिनेगी कुर्सी? पाकिस्तान को मिलने वाला है नया हेड कोच
जेसन गिलेस्पी की छिनेगी कुर्सी? पाकिस्तान को मिलने वाला है नया हेड कोच
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Arjun Kapoor ने बताया Singham Again Sign करने का असली Reason? खुद की Trolling पर किया React.भारत में जल्द Air Taxi से होगा मिनटों में सफर पूरा, जानिए पूरी जानकारी | Paisa LiveBollywood News: 'साउथ स्टार्स जैसे एकता बॉलीवुड में नहीं' - Ajay Devgan | KFHBhabi Ji Ghar Par Hai: OMG! Tiwari जी ने किया Anita के साथ FLIRT, परेशानी में उठाया मौके का फायदा

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
PM मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ में कहा- 'सच सामने आया' तो तारिक अनवर ने पूछा- 'छिपाया किसने था'
PM मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ में कहा- 'सच सामने आया' तो तारिक अनवर ने पूछा- 'छिपाया किसने था'
आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव पर चंद्रशेखर आजाद तंज, कहा- 'मैं यहां आ गया हूं तो...'
आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव पर चंद्रशेखर आजाद तंज, कहा- यहां आ गया हूं तो...
Hina Khan Pics: मालदीव के बीच पर हिना खान ने लगाया ग्लैमर का तड़का, शॉर्ट ड्रेस पहन यूं इठलाती दिखीं एक्ट्रेस
मालदीव के बीच पर हिना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, शॉर्ट ड्रेस में दिए पोज
Pakistan New Head Coach: जेसन गिलेस्पी की छिनेगी कुर्सी? पाकिस्तान को मिलने वाला है नया हेड कोच
जेसन गिलेस्पी की छिनेगी कुर्सी? पाकिस्तान को मिलने वाला है नया हेड कोच
दूल्हे को हो रही थी देरी तो रेलवे ने उठाया अनोखा कदम! लोग जमकर कर रहे तारीफ
दूल्हे को हो रही थी देरी तो रेलवे ने उठाया अनोखा कदम! लोग जमकर कर रहे तारीफ
इस भारतीय डिलीवरी ब्वॉय ने खड़ी कर दी 2 लाख करोड़ की कंपनी, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे
इस भारतीय डिलीवरी ब्वॉय ने खड़ी कर दी 2 लाख करोड़ की कंपनी, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे
इजरायल ने लिया PM नेतन्याहू के घर हमले का बदला! हिजबुल्लाह के इस नेता को एयरस्ट्राइक में किया ढेर
इजरायल ने लिया PM नेतन्याहू के घर हमले का बदला! हिजबुल्लाह के इस नेता को एयरस्ट्राइक में किया ढेर
Study In UK: भारतीय छात्रों का ब्रिटेन से मोहभंग, रिपोर्ट- आंकड़ों में 20 फीसदी की गिरावट, संस्थानों पर प्रतिकूल प्रभाव
भारतीय छात्रों का ब्रिटेन से मोहभंग, रिपोर्ट- आंकड़ों में 20 फीसदी की गिरावट, संस्थानों पर प्रतिकूल प्रभाव
Embed widget