Punjab Election Update: पंजाब विधानसभा चुनावों में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी कड़ी टक्कर दे रही है. ‘आप’ ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को सीएम कैंडिडेट घोषित किया है. ‘एबीपी न्यूज़’ से खास बातचीत में भगवंत मान ने दावा किया कि उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करके सरकार बनाएगी. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. चलिए उनसे बातचीत की प्रमुख बातों को जान लेते हैं.  


प्रियंका गांधी ने कहा आपकी पार्टी संघ से निकली पार्टी है?


उनको कहने दो. वे पंजाब के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते. आप प्रियंका गांधी, अमित शाह, चन्नी और सिद्धू का भाषण सुनें. सब 15-18 मिनट तक सिर्फ़ भगवंत मान और केजरीवाल बोलते हैं. लेकिन हम अस्पतालों की बात करते हैं, सस्ती बिजली की बात करते हैं. उनके पास पहले सरकारें रही है, तब बदलाव नहीं किया. अब कहते हैं बदलाव करेंगे.


सिद्धू ने कहा नंगा खड़ा कर देंगे केजरीवाल को चौराहे पर, वरना राजनीति छोड़ दूंगा?


ऐसी भाषा उनको मुबारक, हम तो लोगों से ऐसे बात नहीं करते हैं.


अमित शाह ने कहा दिल्ली को शराब में डुबो दिया और अब पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं?


वो नफ़रत की राजनीति करते रहते हैं. दिल्ली में 2020 में हम मोहल्ला क्लीनिक, स्कूलों और अस्पतालों की बात करते थे और ये शाहीन बाग, हिंदू- मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बात करते थे. 2020 में लोगों ने उनको बता दिया अबकी बार जमुना पार.


चन्नी का नाम सामने आने से लड़ाई आसान हो गयी है या सिद्धू होते तो मुक़ाबला कड़ा होता?


मैं कोई लड़ाई नहीं कर रहा हूँ, यहां कुश्ती नहीं हो रही है. मेरी लड़ाई लोगों के लिये है. इनके चूल्हे की आग बचानी है, इनको रोज़गार देना, बुजुर्गों का इलाज करवाना, सस्ती बिजली देना और जो ब्रेन-ड्रेन हो रहा है, युवा जो बाहर जा रहे हैं उनको रोकना.


चन्नी ने कहा कि धुरी से केजरीवाल आपको हराना चाहते हैं? वो बोल रहे हैं कि आपको कम से कम 20 हज़ार वोट से हरायेंगे?


चन्नी साहब अपनी दोनों सीटें बचा लें. मैं ABP News पर शर्त लगाकर कह सकता हूं कि चन्नी साहब दोनों सीटें हार रहे हैं. सर्वे भी कराया था वो हार रहे हैं.


चन्नी ने आपको और अरविंद केजरीवाल को कहा कि ये भईये हमारा क्या बिगाड़ लेंगे?


वो गालियां देते हैं? वो बौखलायें हुये हैं, जब आदमी बौखला जाता है तो वो पर्सनल हो जाता है. पंजाब की कोई बात नहीं करते, पानी का लेवल नीचे जा रहा है. पंजाब की बात तो करो. प्रियंका गांधी कह रही थीं कि दिल्ली से जो आये हैं उनकी सरकार मत बनाना. तो प्रियंका गांधी क्या मोगा में रहती हैं? वो भी तो दिल्ली से आयी थीं तो इसमें क्या समस्या है. नेशनल पार्टी है हमारी भी, सबके नेता दिल्ली से आते हैं. जो पंजाब को ठीक करेगा लोग उसको चुनेंगे.


आपको अपनी कितनी सीटें नज़र आ रही हैं?


मैं ऐसे अनुमान नहीं लगाऊंगा, लेकिन दो तिहाई बहुमत आ रहा है और लोग बेसब्री से झाड़ू का बटन दबाने को तैयार हैं.


यह भी पढ़ें- RBI Digital Currency: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोली, डिजिटल करेंसी लाने को लेकर चल रही आरबीआई के साथ मंथन


Retail Inflation Data: खाने पीने की चीजों और महंगे टेलीकॉम टैरिफ के चलते जनवरी 2022 में खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी पार