15 August Special Guests: स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे पीएम मोदी
15 August Special Guests: भारतीय ओलंपिक दल को पीएम मोदी ने सिर्फ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे बल्कि उनसे प्रधानमंत्री आवास पर व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और उनका अनुभव जानेंगे.
![15 August Special Guests: स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे पीएम मोदी Exclusive PM Modi to invite Indian olympics squad as 15 August Special Guests ANN 15 August Special Guests: स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे पीएम मोदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/132b6bcaf33fdebfe095519e915c271b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
15 August Special Guests: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 अगस्त को पूरे भारतीय ओलंपिक दल को लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करेंगे. वे पूरे ओलंपिक दल के प्रत्येक सदस्य से अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बातचीत भी करेंगे. पहली बार देश के इतिहास में ऐसा हो रहा हैं जब ओलंपिक खिलाड़ियों को लाल क़िले पर आमंत्रित किया जा रहा है. 15 अगस्त पर लाल क़िले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री के अलावा केबिनेट के सदस्य, सेना के प्रमुख अफ़सर और देश के सर्वोच्च अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य आमंत्रित किए जाते हैं. पहली बार हो रहा है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परंपराओं को तोड़ कर खिलाड़ियों को लाल क़िले की प्राचीर पर आमंत्रित किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को लाल क़िले की प्राचीर पर आमंत्रित ही नहीं किया है बल्कि उन्हें अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग मुलाक़ात और बातचीत के लिए भी बुलाया है. प्रधानमंत्री अपने आवास पर सभी ओलंपिक खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से ना केवल मिलेंगे बल्कि बातचीत कर उनके अनुभव भी जानेंगे. पीएम उनसे ट्रेनिंग के दौरान ख़ासतौर पर कोरोना काल के दौरान आने वाली दिक़्क़तों और परेशानियों को भी जानेंगे.
आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से कहा था कि पदक जीत कर आओगी तो आइसक्रीम खाएंगे. इसके बाद जब सिंधु ने कांस्य पदक जीता तो उनके पिता पीवी रमन्ना ने कहा था कि अब हम पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाने जाएंगे.
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के दिन ओलंपिक खिलाड़ियों को लाल क़िले की प्राचीर पर आमंत्रित कर ना केवल खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहते हैं बल्कि खेलो के प्रति लोगों में जागरूकता भी लाना चाहते हैं.
संसद में पेपर छीनने और पापड़ी चाट वाले बयान पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- ये जनता का अपमान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)