एबीपी न्यूज़ से प्रियंका गांधी बोलीं- विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हूं
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस जमीन पर लोगों की लड़ाई लड़ रही है.
प्रियंका गांधी पूरी रणनीति के साथ यूपी में मेहनत कर रही हैं. आज उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी सीट पर महिलाओं को टिकट देगी. इस सब के बीच उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. प्रियंका गांधी ने कहा कि बाकी राज्यों में भी कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दे. उन्होंने कहा कि ये एक शुरुआत है. ये एक भावना है. आज राजनीति में नफरत का बोलबाला है. समाज को बांटने की राजनीति है. महिला में करुणा है. हर महिला संघर्ष करती है. समाज को बदलने की इच्छा और क्षमता महिलाओं में ज्यादा होती है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हिस्सेदारी देना जरूरी है.
चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा?
चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा कि वो इस पर विचार कर रही हैं. इसके साथ ही राज्य में पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि विचार किया जा रहा है, समय आने पर बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों की लड़ाई जमीन पर लड़ रही है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कोई दूसरा दल संघर्ष करता दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा कि चुप बैठ रहना विपक्ष का काम नहीं है. उन्होंने कहा, "चुप बैठने से विपक्ष नहीं बनता, लड़ने से बनता है. केवल कांग्रेस सड़क पर संघर्ष कर रही है. महिलाओं की बात हो या CAA-NRC का मुद्दा, क्या किसी और पार्टी ने इन्हें उठाया? बीते सालों में कांग्रेस के 18 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता जेल में रहे हैं."
बाबुल सुप्रियो ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात