निकाय चुनाव: अमेठी में कांग्रेस की हार पर स्मृति ईरानी का तंज, कहा- राहुल गांधी को लोगों ने नकार दिया
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों की गूंज गुजरात तक सुनाई देगी. साथ ही जीएसटी लागू होने के बाद यब पहला चुनाव है, इसके नतीजों को जीएसटी पर जनता फैसले के तौर पर भी देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस के लिबुरी खबर आई है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पहली परीक्षा में पास होते दिख रहे हैं. राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी में भी कांग्रेस का बुरा हाल है.
अमेठी नगर पंचायत की सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. वहीं गौरी गंज नगर पालिका सीट पर सपा आगे है. अमेठी की जायस नगर पालिका से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है यहां कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.य
अमेठी में कांग्रेस की हार पर स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर निशाना स्मति ईरानी ने कहा, ''राहुल गांधी अपने क्षेत्र में ना तो विधानसभा के चुनाव जीत पा रहे हैं और ना ही नगर निकाय के. इससे गुजरात और देश की जनता को स्पष्ट संकेत जाता है कि वो अपने क्षेत्र के लोगों द्वारा ही स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं. अमेठी इसलिए विशेष है क्यों कि ये पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस के साथ रहा है. लेकिन सिर्फ अमेठी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है.''
उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी के नारे लोगों को कब स्वीकार थे, उत्तर प्रदेश में उन्होंने गुजरातियों को गधा कहा था. इसका जवाब गुजरात की जनता देगी.'' राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर विवाद पर स्मृति ईरानी ने कहा, ''प्रभु की अपनी लीला होती है, आप जो छुपाना चाहते हैं वो छुपता नहीं है, वो सामने आ जाता है. यह भगवान का इंसाफ है कि जो मन में था वो सामने आ गया.''
उन्होंने कहा, ''मैं किसी व्यक्ति के धर्म पर चर्चा नहीं करूंगी लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं है.'' गुजरात में बीजेपी जीतेगी और ये राहुल गांधी के लिए संदेश है कि जो अपने क्षेत्र में ना जीत पाए वो गुजरात क्या सपने लेकर आएगा.
राहुल गांधी के नाम पर बंद हुआ माइक, स्मृति ईरानी ले ली चुटकी गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहीं स्मृति ईरानी एक गांव में रैली को संबोधित कर रहीं थीं. राहुल गांधी का जिक्र पर अचानक माइक बंद हो गया. इस पर स्मृति ईरानी ने तंज करते हुए कहा, '' जिसका नाम लेते ही माइक बंद हो जाये अगर वो सरकार में आ जाये तो देश और गुजरात का क्या हाल करेगा?''
यहां देखें