Exclusive: संसद में आज एक और अप्रिय घटना घट गई है. सांसदो का व्यवहार संसदीय मर्यादाओं को लांघता नजर आ रहा है. राज्यसभा में टीएमसी के सांसदों ने राज्यसभा के चेंबर के एक गेट को तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान गेट का कांच टूट गया. बताया जा रहा है कि निलंबित सांसद राज्यसभा के सदन में प्रवेश करना चाहते थे. सूत्रों के अनुसार ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी को चोटें आई हैं.
राज्यसभा सचिवालय ने इस बारे में रिपोर्ट मंगवाई है. एक लेडी सिक्योरिटी ऑफिसर भी इस घटना में घायल हुई है. सुरक्षा एजेंसी से लेडी के फोटोग्राफ भी सचिवालय ने मांगे हैं. टीएमसी सांसद डोला सेन ने ट्वीट करके खुद बताया, 'सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद हम में से 4 तृणमूल सांसदों को जिन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया था, राज्यसभा में प्रवेश करने का प्रयास किया. हमें ऐसा करने से रोका गया. सदन के दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद हमारा निलंबन समाप्त हो गया, हमें क्यों रोका गया? लोकतंत्र नए निचले स्तर पर पहुंचा है.'
घटना की निंदा
हालांकि डोला सेन ने ये नहीं बताया कि उन्होंने और कुछ अन्य सांसदो ने राज्यसभा के चेंबर का गेट तोड़ने की कोशिश की और ऐसे हालात में एक महिला सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गई है. बीजेपी सांसद कांता कर्दम ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'ये गरिमा का सदन है, ये जिस दिन से सदन चल रहा, उस दिन से देखने को मिला है कि ये लोग अमर्यादित व्यवहार रखते हैं. टीएमसी के सांसद सीटी बजाते सदन में घुसते हैं. महिलाओ के सामने अमर्यादित बात करते हैं. महिला सिक्योरिटी वालों से धक्का करते हैं, ये ठीक नही है, पूरा देश देख रहा है.
वहीं माना जा राह है कि कल सभापति वेंकैया नायडू इस घटना का संज्ञान ले सकते हैं और जिम्मेदार सांसदो पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. इस मामले में राज्यसभा सचिवालय ने पूरी घटना का CCTV फूटेज भी मांगा हैं.
यह भी पढ़ें:
संसद परिसर में भिड़े पंजाब से कांग्रेस और अकाली दल सांसद, कृषि कानूनों को लेकर हुई तीखी नोकझोंक
Pegasus Issue: संसद में बने गतिरोध के लिए विपक्षी दलों ने केन्द्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार, बताया- 'अड़ियल और अहंकारी'