नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा का गुरमीत राम रहीम बलात्कार के जुर्म में बीस साल की सजा काट रहा है, लेकिन उसके रहस्यलोक के बारे में लगातार ताजा जानकारियां सामने आ रही हैं. इसके साथ ही उसके गुनाहों की सूची लंबी होती जा रही है.


इस बीच रोहतक की सुनारिया जेल में 9 महीने पहले जेल में बंद किए दलित नेता स्वदेश किराड ने राम रहीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. स्वदेश किराड के मुताबिक उनकी बैरक के एकदम सामने वाली बैरक में ही राम रहीम बंद था. और उन्होंने पांच दिन तक राम रहीम को रोते देखा है


स्वदेश किराड के मुताबिक बाबा जेल की फर्श पर बैठ कर रो रहा है. राम रहीम ना तो जेल की चाय पी रहा है और ना ही पानी. जेल में उसे कैंटीन से बिसलरी का पानी दिया जा रहा है. इस पानी के पैसे उसकी जेल में होने वाली कमाई से वसूले जाएंगे.


स्वदेश किराड के मुताबिक राम रहीम को लेकर जेल में सुरक्षा भी तग़ड़ी है. किसी और कैदी को राम रहीम के पास नहीं जाने दिया जाता है, सिर्फ जेल अधिकारी और कर्मचारी ही राम रहीम से बात करते हैं.


यहां देखें स्वदेश किराड से बातचीत का पूरा वीडियो ?