Exclusive: रॉबर्ट वाड्रा ने कहा-ED जब भी बुलाएगा मैं जाऊंगा, सच की जीत होगी
इस बातचीत के दौरान उन्होंने ED के जांच से संबंधित सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए. उन्होंने कहा कि उनेक खिलाफ मामले पांच साल से चल रहे हैं लेकिन चुनावों से पहले ज्यादा दबाव बनाया जा रहा है.
नई दिल्ली: कथित भूमि घोटाले के संबंध में ED के पूछताछ का सामना कर रहे कारोबारी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने ED के जांच से संबंधित सवालों के जवाब बड़ी बेबाकी से दिए. उन्होंने कहा कि उनेक खिलाफ मामले पांच साल से चल रहे हैं लेकिन चुनावों से पहले ज्यादा दबाव बनाया जा रहा है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ''ED जब भी बुलाएगा मैं जाऊंगा. मैं देश में ही हूं. मुझे कोई मुश्किल नहीं है.मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. आप देखिएगा सच की जीत होगी.''
जब उनसे उनके राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, '' मुझे गरीबों की सेवा करके खुशी मिलती है कि मैं उनका दुख बांट रहा हूं. मैंने जब भी प्रचार किया है तो लोग कहते आए हैं कि सक्रिय राजनीति में आइए. हालांकि लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आने की जरूरत नहीं है. लेकिन सही समय पर फैसला लूंगा.''
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा, ''कई जगहों से चुनाव लड़ने के लिए रिक्वेस्ट आ रहा है. लोगों को लगता है कि मेरी वजह से उनके इलाके में विकास आ सकता है. मैं बदलाव ला सकता हूं. इसीलिए इतने रिक्वेस्ट आ रहे हैं.'' उन्होंने 2019 को लेकर कहा कि देखते हैं क्या होता है.
देखें रॉबर्ट वाड्रा का EXCLUSIVE वीडियो