नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शेखर सुमन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स वाले विवाद और थाली वाले बयान को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री वो नहीं रही जो पहले के जमाने में हुआ करती थी. ये वो इंडस्ट्री है जो आपकी थाली और निवाला छीन लेती है. अब यहां एक तरह का ‘विषाक्त’ माहौल है. अब यहां आप किसी को मारकर ऊपर जा सकते हैं तो लोग इस पर सोचते तक नहीं हैं और आगे बढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की बहस कहीं से कहीं पहुंच गई.
शेखर सुमन ने कहा कि ऐसे ही माहौल में एक छोटे से शहर से आया सुशांत फंस जाता है. हम भी छोटे शहर से बड़ा ख्वाब लेकर आंखों में आते हैं. लेकिन हमें ये पता नहीं होता कि हम जिस चकाचौंध में जा रहे हैं उस व्यवसाय के अंदर क्या है? जब तक हमें सच्चाई पता चलती है हम उसका हिस्सा बन चुके होते हैं.
बातचीत में शेखर सुमन ने कहा कि उन्हें लगता है कि सुशांत सिंह राजूपत का मामला आत्महत्या का नहीं है. इसके पीछे कोई और खेल हो सकता है. कोई षड्यंत्र हो सकता है. उन्होंने कहा, “इसी के चलते मैं जस्टिस फॉर सुशांत फोरम को लेकर आगे बढ़ा. लेकिन मुझे हैरत इस बात की हुई कि इंडस्ट्री के कोई भी मुखर लोग इस बात को लेकर आगे नहीं आए. ऐसा लगा जैसे कि किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ा. ऐसी मानसिकता को देखकर मैं घबरा गया.”
रवि किशन के बयान, बॉलीवुड और ड्रग्स के संबंध पर?
रवि किशन के बयान पर शेखर सुमन ने कहा, “रवि किशन ने बहुत सही कहा था. आखिरकार कोई तो आगे आया और बोला और वो भी संसद में बोला ताकि ये बात देश तक पहुंचे. बीमारी की तरफ इशारा करना और उसको खत्म करना बहुत जरूरी है. जो पूरे इंडस्ट्री को बर्बाद कर सकती है उसका जड़ से निवारण करना बहुत जरूरी है. जो लोग भी ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं वो बिल्कुल सही कर रहे हैं.”
जया बच्चन के बयान पर क्या बोले शेखर सुमन?
अभिनेता ने कहा कि किसी के हुनर और मेहनत की वजह से किसी की थाली सजती है तो वो उसकी अपनी थाली होती है. अब वो चाहे उसे छेद करे, फेंके या कुछ और करे वो उसका हक है. आप अपनी थाली की चिंता करिए. शेखर सुमन ने कहा कि जया बच्चन बहुत सीनियर हैं. हम सभी उनका सम्मान करते हैं लेकिन कभी-कभी बड़ों से भी गलती हो जाती है.
अक्षरा सिंह ने किया अनुभव सिन्हा पर पलटवार, कहा-'भोजपुरी में नंगा नाच तो बॉलीवुड में क्या होता है?'