मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा है कि कमलनाथ ने किसानों के साथ छल किया है और उनको इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा. कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ करने का झूठा वादा किया लेकिन बीजेपी ने किसानों और उनके परिवारों को पैसा दिलवाया. कमलनाथ ने इमरती देवी के लिए अपशब्द कहे जिनका जवाब उन्हें जनता देगी. मध्य प्रदेश के उपचुनाव में हमें भारी जीत मिलेगी.


सिंधिया के आने से फायदा मिला
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से बीजेपी को प्रदेश और देश में फायदा मिला है और ज्योतिरादित्य को भी इसका फायदा मिलेगा.


लव जिहाद वाले कड़े परिणाम भुगतेंगे
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं और लव जिहाद फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. एमपी में लव जिहाद करने वाले कड़े परिणाम भुगतेंगे. हम एमपी में किसी को कट्टरवाद नहीं फैलाने देंगे.


फ्रांस के विरोध करने वालों के मुद्दे पर ये कहा
शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है लेकिन विरोध की आड़ में कानून तोड़ने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. हम किसी भी तरह आतंकी गतिविधि बर्दाश्त नहीं करेंगे और सरकार उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी.


कमलनाथ पर बोला हमला
एमपी के सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की कर्जमाफी का झूठ वायदा किया लेकिन इसे निभाया नहीं. कमलनाथ ने एमपी को दलालों की मंडी बना दिया था जिस स्थिति को बीजेपी की सरकार ने आकर सुधारने का काम किया है.


प्रदेश में मध्यम वर्ग को देंगे सहूलियतें
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम मध्यम वर्ग की सभी अपेक्षाएं पूरी करेंगे. चाहे छोटे व्यापारी या दुकानदार हों या किसान हो , विशाल मध्यमवर्ग है जिसको कोरोना काल मे आगे बढ़ने के लिए सरकार की आवश्यकता है इसीलिए हमने पहले ही फैसला ले लिया है और इसे लागू करेंगे.




यह भी पढ़ें-


Bihar Election: RJD ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- PM के पीछे छुपने की क्यों पड़ रही है जरूरत?