Exclusive: ‘सुधीर सांगवान को पता है सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री, पुलिस करे कड़ाई से पूछताछ’, भाई का दावा
Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले पर उनके भाई वतन ढाका ने कहा कि पुलिस अगर सुधीर सांगवान से सख्ती से पूछताछ करे तो वो सब उगल देगा.
![Exclusive: ‘सुधीर सांगवान को पता है सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री, पुलिस करे कड़ाई से पूछताछ’, भाई का दावा Exclusive Sudhir Sangwan knows Sonali Phogat murder mystery police should strictly interrogate claims brother ANN Exclusive: ‘सुधीर सांगवान को पता है सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री, पुलिस करे कड़ाई से पूछताछ’, भाई का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/311ca36a404142de1001a1bc42024ba71662099265826120_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हत्याकांड मामले को उनका परिवार राजनीतिक साजिश के तहत भी देख रहा है. वहीं अब उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश यूयू ललित (Justice UU Lalit) को पत्र लिखकर केस सीबीआई (CBI) को ट्रांसफर करने की मांग की है.
सोनाली के भाई वतन ढाना ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा, "सोनाली का पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) पुलिस के रिमांड में 10 दिनों के लिए है. अगर पुलिस सख्ती से उससे पूछताछ करें तो वो सब उगल देगा. वतन ने कहा, "पुलिस सोनाली के घर पर तलाशी करने में जुटी है. पुलिस को यहां कुछ नहीं मिला. अगर पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना चाहती है तो सुधीर सांगवान से कड़ाई से पूछताछ करें. सुधीर ही बता पाएगा कि उसने क्या हेराफेरी की है."
प्रॉपर्टी सेफ है या नहीं आज होगा साफ- वतन
वतन ने आगे कहा, "पुलिस ने संत नगर वाला घर देखा, फार्महाउस भी चेक कर लिया इन्हें यहां कुछ खास नहीं मिला." सुधीर का सोनाली की प्रॉपर्टी के कागज अपने नाम कराने के मामले पर बात करते हुए भाई वतन ने कहा, "हां प्रॉपर्टी के लिए वकील से उसने कागज तैयार करवाए थे. ये कागज उसने कहां से बनवाए हैं इसकी हमें जानकारी नहीं है. हालांकि, आज गोवा पुलिस तहसीलदार क्लियर कर देगें कि सोनाली की प्रॉपर्टी सेफ है या नहीं."
पुलिस दोबारा सोनाली के घर की कर सकती है तलाशी- वतन
वतन ने आगे कहा, "सोनाली से कभी हमारी बात प्रॉपर्टी को लेकर नहीं हुई. ना उन्होंने कभी कुछ बताया ना कभी हमने उनसे पूछा." उन्होंने बताया कि, "हो सकता है पुलिस जांच के लिए दोबार फार्महाउस आए इसलिए वो अभी एक आद दिन और रुकेंगे. उन्होंने बताया, संत नगर घर भी पुलिस जा सकती है साथ ही गुरुग्रान वाले घर भी जाया जा सकता है और सोनाली का परिवार चाहता है कि उनकी मौजूदगी में ही पुलिस सोनाली के घर के अंदर जाए."
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)