डेरा प्रवक्ता का बड़ा बयान, कहा- हनीप्रीत की जान को खतरा, बाप-बेटी के रिश्ते को बदनाम करने की कोशिश
डेरा के नवनियुक्त प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने पहली बार एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में डेरा की ओर से कहा गया है कि हनीप्रीत की जान को खतरा है.
नई दिल्ली: हनीप्रीत कहां है, यह सवाल अभी भी बना हुआ है. राम रहीम की राजदार हनीप्रीत नेपाल में बिराटनगर के पेट्रोल पंप पर देखी गई है. खबर है की हनीप्रीत को बुर्के मे बिराटनगर के पंजाबी पेट्रोल के नाम से मशहूर बिजया ऑटो सर्विस सेंटर से निकलते हुए देखा गया. सूत्रों के मुताबिक नेपाल पुलिस भी औपचारिक तौर पर हरकत में आ गई है. मोस्ट वांटेड घोषित हो जाने के बाद अब नेपाल पुलिस को भी गिरफ्तार करने का आधार मिल गया है. सुत्रों के मुताबिक, इन्टरपोल नियम के तहत अब नेपाल पुलिस ने भी हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के लिए सभी थानों में आदेश दे दिए हैं. पूरी डिटेल खबर यहां पढ़ें
राम रहीम के जेल जाने के बाद उसकी टीम टूट गई है. हनीप्रीत फरार है. डेरा का प्रवक्ता आदित्य इंसा भी भागता फिर रहा है. डेरा ने संदीप मिश्रा को नया प्रवक्ता नियुक्त किया है. डेरा के प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने पहली बार एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में डेरा की ओर से कहा गया है कि हनीप्रीत की जान को खतरा है.जिन लोगों से जान को खतरा उनके नाम सामने आने चाहिए: संदीप एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए संदीप मिश्रा ने कहा, "हरियाणा के डीजीपी कह रहे हैं कि हनीप्रीतो की जान को खतरा है. मैं जानना चाहता हूं कि वो कौन लोग हैं जिनसे हनीप्रीत को खतरा है. उन लोगों के नाम सामने आने चाहिए. यह प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है. बाबा जी के लिए हम आगे की अदालतों में भी अपील करेंगे. वो चमकते हुए सूरज की तरह बाहर आएंगे.''
बाप-बेटी के रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है: संदीप राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्तों को पूछे गए सवाल पर संदीप मिश्रा ने कहा कि दोनों के बीच बाप बेटी का रिश्ता पवित्र है लेकिन उनके रिश्ते को बदनाम किया जा रहा है.
संदीप मिश्रा ने कहा, ''हनीप्रीत बाबा राम रहीम की बेटी हैं. सार्वजनिक रूप से यह बात सबको पता है कि हनीप्रीत सिर्फ बाबा जी की बेटी हैं. हनीप्रीत मेरी और छह करोड़ डेरा प्रेमियों की बहन हैं. आज मीडिया छह करोड़ लोगों की बहन की इज्जत तार तार कर रहा है.''
संदीप मिश्रा ने कहा, ''डेरे में सुरंग को लेकर मीडिया में मनगढ़ंत खबरें चल रही हैं. डेरा में कोई भी सुरंग नहीं है. ऐसी सुरंग का कोई वजूद नहीं है.''
डेरा प्रबंधन का फैक्ट्रियों और अन्य संपत्तियों से कोई सीधा रिश्ता नहीं: संदीप मिश्रा राम रहीम के जेल जाने के बाद बहुत सारे सवाल उठ रहे हैं डेरा की संपत्ति को लेकर. इसी इंटरव्यू में डेरा प्रवक्ता संदीप मिश्रा ने संपत्ति को लेकर जवाब दिए.
संदीप मिश्रा ने कहा, ''पैसा कहां से आया ये आस्था का विषय है. जो भी डीटेल मांगी गयी है वो कोर्ट को दी जा रही है. यहां एक ट्रस्ट है जो एक कानून के मुताबिक बना है. एक ट्रस्ट कितना बड़ा हो जाता है ये तो लोगों की आस्था पर निर्भर करता है. आज देश में बहुत से ऐसे संस्थान हैं जो एक दो साल पहले कुछ भी नहीं थे लेकिन आज उनकी संपत्ति बहुत ज्यादा बढ़ गयी है.''
यहां देखें डेरा प्रवक्ता संदीप मिश्रा का पूरा इंटरव्यू