Exclusive: 'हम केवल वेट एंड वॉच की भूमिका में...', केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में BJP सरकार बनने के दिए संकेत
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार के मंत्री रावसाहेब दानवे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन सकती है.
![Exclusive: 'हम केवल वेट एंड वॉच की भूमिका में...', केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में BJP सरकार बनने के दिए संकेत Exclusive Union Minister Raosaheb Danve hints at the formation of BJP government in Maharashtra said we are only in the role of wait and watch Exclusive: 'हम केवल वेट एंड वॉच की भूमिका में...', केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में BJP सरकार बनने के दिए संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/5eb64ca3ba0810e1c1a14f8db09ec446_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट और गुवाहाटी के होटल में जमे एकनाथ शिंद समेत शिवसेना के बागी विधायकों के बीच जहां एक तरफ मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे जल्द बीजेपी सरकार बनने के संकेत दिए हैं. केंद्र सरकार के मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने कहा कि वो 2-3 दिन ही विपक्ष में हैं. दानवे के इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति और गरमा गई है.
रावसाहेब दानवे ने अब एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि, 'बहुमत का आंकड़ा आज बनता है या नहीं ये नहीं बोल सकते लेकिन आज की स्थिति में बीजेपी सत्ता बनाने की पॉजीशन में नहीं है इसलिए इस वक्त हम केवल वेट एंड वॉच की भूमिका में हैं.'
हमने पहले ही कहा था कि ये आपस में भिड़ेंगे- रावसाहेब दानवे
शिवसेना और एकनाथ शिंदे गुट के बीच विवाद पर बीजेपी की भूमिका होने के सवाल पर दानवे ने जवाब देते हुए कहा कि, हम इस सरकार के बनने के वक्त से ही कर रहे थे कि ये आपस में भिड़ेंगे और आज ऐसा ही हो रहा है. ये लोग आपस भी ही लड़कर पार्टी गिरा रहे हैं. इसमें बीजेपी का कोई रोल नहीं है.
सीएम कुर्सी पर दिया दानवे ने ये जवाब...
वहीं, एबीपी न्यूज़ ने मुख्यमंत्री कुर्सी पर सवाल करते हुए दानवे से पूछा कि अगर बीजेपी एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर सत्ता में आती है तो सीएम कुर्सी किसको मिलेगी? जिसका जवाब देते हुए दानवे ने कहा कि, 'मैं इस पर निर्णय लेने वाला कोई नहीं होता है. मैं तय नहीं करूंगा कि कुर्सी पर कौन बैठेगा और कौन नहीं.'
जारी है जुबानी जंग
बता दें, महाराष्ट्र की शिवसेना और बागी विधायकों के बीच लगातार बयान बाजी चल रही है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज अपने पुराने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि, उन्होंने आत्मा और जमीर मरने की बात कही थी. दरअसल, संजय राउत ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि गुवाहाटी से 40 विधायकों की बॉडी मुंबई आएगी. इसके बाद अब सफाई दी कि उन्होंने ये कहा है कि जो 40 विधायक गुवाहाटी में उनकी आत्मा मर चुकी है, वो जिंदा लाश की तरह हैं.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)