Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी की गुजरात चुनाव में इंट्री ने चुनाव को रोचक बना दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने OTP फॉर्मूले को लेकर काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं. OTP फॉर्मूले का असर भी देखने को मिल रहा है. आखिर क्या है यह फ़ॉर्मूला ? एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने समझाया.


केजरीवाल से कहा कि पत्रकार OTP फॉर्मूले के बारे में पूछ रहे हैं. दरअसल,मेरे पास किसी का मैसेज आया और उसने बोला कि आप गुजरात में 'OTP' फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं. मैंने पूछा ये ओटीपी (OTP) क्या होता है. तो जवाब मिला 'O' फॉर ओबीसी, 'T' फॉर ट्राइबल और 'P' फॉर पाटीदार.'  हालांकि मैं जात-पात की राजनीति में विश्वास नहीं करता. मैं काम करने में यक़ीन रखता हूं. 


OTP फ़ॉर्मूले पर बात करते हुए केजरीवाल ने एबीपी न्यूज को बताया कि गुजरात में हमारे जो मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट हैं ईशुदान गढ़वी वो ओबीसी समाज से आते हैं. हमें ट्राइबल में भी भारी समर्थन मिल रहा है और पी से पाटीदार, तो जो हमारे अध्यक्ष हैं वो पाटीदार हैं.


उन्होंने कहा कि पत्रकार ने मुझसे कहा कि आप ने गुजरात में OTP का फॉर्मूला दिया है. जिस पर मैंने उसे मना किया और कहा कि देखो हम जाति वाली राजनीति नहीं करते हैं. हमें ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं आता. हमें तो सभी लोगों को फ्री में बिजली देने का फॉर्मूला पता है बस. 


गुजरात में आप की सरकार बनेगी


उन्होंने आगे कहा कि हमने सोचा भी नहीं था कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को इस तरह का आपार समर्थन मिलेगा. हम कुछ सीटें सोच कर आए थे लेकिन अब गुजरात में आप की सरकार बनने जा रही है. हम निश्चित तौर पर बहुमत का आंकड़ा पार करेंगे. 


भाजपा से जनता तंग आ चुकी है


केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में 27 साल से भाजपा का शासन है और यहां की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. हमारी सरकार बनने के बाद हम जनता को इन समस्याओं से निजात दिलाएंगे. सड़क, शिक्षा, स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी पर काम करेंगे. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. 


कैसे काम कर रहा OTP फॉर्मूला 


केजरीवाल के ओटीपी फॉर्मूले की बात करें तो गुजरात में ओबीसी आबादी 48-52 प्रतिशत तक हैं. इसमें कोली और ठाकोर की भागीदारी सर्वाधिक है. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट इसुदान गढ़वी ओबीसी से आते हैं, इसके साथ ही आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया पाटीदार समुदाय से आते हैं. पार्टी ने पाटीदार समुदाय को काफी टिकट भी दिए हैं, आदिवासी बहुत क्षेत्र में पार्टी लंबे समय से सक्रिय है और पार्टी ने प्रफुल्ल वसावा, अर्जुन राठवा और राधिका राठवा जैसे चेहरों को मैदान में उतारा है. 


ये भी पढ़ें- Exclusive: 'मैं अभिमन्यु हूं, तोड़ दूंगा BJP का चक्रव्यूह', एबीपी न्यूज़ से बोले अरविंद केजरीवाल