मुंबई: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आए. एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों ही प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिल रही है. ऐसे में बीजेपी की जीत के संकेतों का असर शेयर बाजार पर दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 358 अंक उछला.
ब्रोकरों के अनुसार सर्वेक्षण एजेंसियों के गुरुवार को जारी एग्जिट पोल में केंद्र में पहले से मौजूद बीजेपी की गुजरात और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने से शेयर बाजार में सकारात्मक धारणा देखी गई. इसके चलते बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 358.11 अंक यानी 1.07% उछलकर 33,605.11 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 193.66 अंक की बढ़त देखी गई थी. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी भी 110.20 अंक यानी 1.07% की मजबूती के साथ 10,362.30 अंक पर खुला है.
एग्जिट पोल का असर, सेंसेक्स में 358 अंक का उछाल
एजेंसी
Updated at:
15 Dec 2017 11:49 AM (IST)
एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों ही प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिल रही है. ऐसे में बीजेपी की जीत के संकेतों का असर शेयर बाजार पर दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स 358 अंक उछला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -