ABP एग्जिट पोल: यूपी में BJP सबसे बड़ी पार्टी, जानें- 5 राज्यों में कौन आगे-कौन पीछे
![ABP एग्जिट पोल: यूपी में BJP सबसे बड़ी पार्टी, जानें- 5 राज्यों में कौन आगे-कौन पीछे Exit Poll 2017 Uttar Pradesh Punjab Goa Uttarakhand Manipur News And Updates ABP एग्जिट पोल: यूपी में BJP सबसे बड़ी पार्टी, जानें- 5 राज्यों में कौन आगे-कौन पीछे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/10033008/FACEBOOK11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पांचों राज्यों के नतीजों से पहले एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस का एग्जिट पोल आ गया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन नंबर दो पर रह सकता है लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक पांच राज्यों में चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही हैं. यहां आपको बता रहे हैं कि पांच राज्यों में किसे कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं.
यूपी
जनता किसे ‘सुल्तान’ बना रही है और किसे धूल चटा रही है, यह कल पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है. एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 164-176, सपा गठबंधन को 156-169 सीटें, बीएसपी को 60-72 सीटें, अन्य के हिस्से 02-06 सीटें मिलने की संभावना है.
एग्जिट पोल के मुताबिक विधानसभा में किसी बहुमत नहीं आ रही है. ऐसे हालत में मायावती के पास सत्ता की असली चाबी रहेगी.
2012 के नतीजे
आपको बता दें कि 2012 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी एसपी 224 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. दूसरे नंबर पर बीएसपी रही थी और उसे 80 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 47 सीटें मिली थी और कांग्रेस की झोली में 28 सीटें गई थीं.
पंजाब
एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आने वाली है. पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार की विदाई होने वाली है. बड़ी बात ये भी कि पहली बार दिल्ली के बाहर केजरीवाल की पार्टी की ताकत पंजाब में दिखने वाली है. एग्जिट पोल के मुताबिक यहां कांग्रेस नंबर एक की पार्टी बनेगी और आप नंबर दो पर रहेगी.
पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं. पिछले 10 सालों से वहां शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी की सरकार है. लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार अकाली बीजेपी गठबंधन को 19-27 सीटें, कांग्रेस को 46-56 सीटें, आम आदमी पार्टी को 36-46 सीटें मिलती दिख रही हैं.
उत्तराखंड
एग्जिट पोल में बीजेपी को मोदी लहर का सबसे बड़ा फायदा उत्तारखंड में मिलता दिख रहा है, जहां बीजेपी कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनती दिख रही है. बीजेपी ने उत्तऱाखंड का चुनाव भी मोदी के चेहरे पर ही लड़ा था. ABP न्यूज CSDS के एग्जिट पोल में मुताबिक बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं. सत्ताधारी कांग्रेस को 23 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 3 से 9 सीटें जा सकती हैं.
हालांकि कांग्रेस एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर रही है. कांग्रेस को अभी भी उम्मीद है कि हरीश रावत सरकार के कामकाज की वजह से जनता उन्हें दोबारा सिंहासन पर बिठाएगी.
विभिन्न न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की मानें तो गोवा में एक बार फिर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 16 से 22 सीटें, कांग्रेस को 10 से 16 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और एमजीपी को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बाकी चैनलों के सर्वे में भी गोवा में बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है. इंडिया टुडे और एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 18 से 22 सीटें, कांग्रेस को 9 से 13 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 2 सीटें और अन्य को 4 से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया टीवी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 15 से 21 सीटें, कांग्रेस को 12 से 18 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और अन्य को 2 से 8 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया न्यूज़ और एमआरसी के एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 15 सीटें, कांग्रेस को 10 सीटें, आम आदमी पार्टी को 7 सीटें और अन्य को 8 सीटें मिलती दिख रही हैं.
विभिन्न न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की मानें तो मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के अनुमान के साथ ही बीजेपी के लिए मणिपुर से बड़ी खुशखबरी है. इंडिया टीवी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी मणिपुर में कांग्रेस से सत्ता छीन सकती है. मणिपुर में बीजेपी को 25 से 31 सीटें, कांग्रेस को 17 से 23 सीटें और अन्य को 9 से 15 सीटें मिलती दिख रही हैं.
इंडिया टुडे और एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में कांग्रेस बहुमत से जीत रही है. आपको बता दें कि मणिपुर में विधानसभा की 60 सीटें हैं और इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक कांग्रेस को यहां 30 से 36 सीटें हासिल हो रही हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 16 से 22 सीटें, कांग्रेस को 30 से 36 सीटें और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं.
कल देखें एबीपी न्यूज़ पर सबसे तेज नतीजे
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार है. कल सुबह छह बजे से एबीपी न्यूज़ पर देखिए विधानसभा चुनावों के सबसे तेज नतीजे. एबीपी न्यूज़ पर नतीजों की नॉन स्टॉप कवरेज होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित सभी पांच राज्यों के नतीजे बताए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
ABP एग्जिट पोल- यूपी से BJP के लिए अच्छी खबर लेकिन मायावती हो सकती हैं 'किंगमेकर'
ABP एग्जिट पोल: जानें- किस चैनल के मुताबिक किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं
Exit Poll: जानिए- किस एग्जिट पोल के मुताबिक BJP को यूपी में मिल सकती हैं 300 से ज्यादा सीटें
Exit Poll: किसी को नहीं मिला बहुमत तो यूपी में बन सकती है बुआ और बबुआ की सरकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)