Exit Poll 2022: विधानसभा चुनावों के रिजल्ट के बाद विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि कोई कोर कसर रह जाए. गोवा में 2017 में जो हुआ, वो इस बार नहीं हो सकेगा क्योंकि हम पूरी तैयारी कर रहे हैं.’’
पंजाब, उत्तराखंड और गोवा के विधानसभा चुनाव को लेकर जो एग्जिट पोल आए हैं, उसे देखते हुए कांग्रेस ने अपनी कमर कसना शुरू कर दी है. पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा चुनावों के नतीजे में खंडित जनादेश की परिस्थिति में अपने नवनिर्वाचित विधायकों को एकजुट रखने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार इन तीनों राज्यों के प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक आलाकमान के निर्देशानुसार इन प्रदेशों में मौजूद होंगे और तोड़-फोड़ की किसी भी चुनौती से निपटने के लिए प्रयास करेंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रतिनिधियों को भी तैनात किया जा रहा है जो खंडित जनादेश आने की स्थिति में निर्वाचित विधायकों को लेकर संबंधित प्रदेशों की राजधानियों में पहुंचेंगे जिसके बाद उन्हें जरूरत पड़ने पर जयपुर या रायपुर भी ले जाया जा सकता है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि कोई कोर कसर रह जाए. गोवा में 2017 में जो हुआ, वो इस बार नहीं हो सकेगा क्योंकि हम पूरी तैयारी कर रहे हैं.’’
गोवा के पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी, लेकिन बीजेपी कुछ स्थानीय दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने में सफल रही. गोवा और उत्तराखंड की विधानसभा के लिए 14 फरवरी और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था. मतगणना 10 मार्च को होगी.
इन राज्यों में एबीपी सी वोटर का एग्जिट पोल
'एबीपी सी वोटर' एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है और उसे 51-61 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 22-28, अकाली दल गठबंधन को 20-26 और बीजेपी गठबंधन को 7-13 सीटें मिलने का अनुमान है.
उत्तराखंड में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती हुई दिख रही है. 'एबीपी सी वोटर' एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 32-38, बीजेपी को 26-32, आपको 0-2 और अन्य को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 36 है.
गोवा की बात करें तो गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं. बहुमत के लिए 21 सीटों की जरूरत है. 'एबीपी सी वोटर' एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 13-17, कांग्रेस को 12-16, टीएमसी गठबंधन को 5-9 सीटें मिल सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव में चला बीजेपी का 'बुलडोजर', बाइसिकल की निकली हवा, हाथ-हाथी भी पस्त