Exit Poll 2022 on AAP: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीतोड़ मेहनत की. गुजरात (Gujarat Election) में अपनी पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी ने चुनाव अभियानों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजे केजरीवाल के दावे के उलट हैं.
ज्यादातर एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (AAP) को कोई बड़ी जीत हासिल तो नहीं हो रही है, लेकिन गुजरात चुनाव में पार्टी को राष्ट्रीय दल की मान्यता मिलने का सपना पूरा होने की संभावना दिख रही है. वहीं, एमसीडी चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे केजरीवाल के पक्ष में हैं. एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) के नतीजों पर गौर करें तो एबीपी न्यूज सी-वोटर के मुताबिक गुजरात में 'आप' को 3 से 11 सीटें तक मिल सकती हैं. सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी का आंकड़ा दो अंक तक ही सिमट रहा है.
कैसे मिलेगी राष्ट्रीय दल की मान्यता?
राष्ट्रीय दल की मान्यता के लिए तीन शर्तों में किसी भी एक को पूरा करने पर नेशनल पार्टी का दर्जा मिल जाता है. आइए समझते हैं कि ये शर्तें क्या हैं-
- अगर किसी पार्टी को 4 राज्यों में प्रादेशिक दल की मान्यता मिली हो
- किसी एक विधानसभा चुनाव में डाले गए कुल वैध मतों का 6 फीसदी वोट मिले और उस पार्टी के लोकसभा में चार सांसद हों.
- लोकसभा की कुल संख्या के 2 फीसदी सांसद तीन अलग-अलग राज्यों से चुनकर लोकसभा में आए हों. मौजूदा समय में लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव होता है. ऐसे में अलग-अलग राज्यों से कुल 11 लोकसभा सांसद हों तो उस पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा मिल जाता है.
AAP की मौजूदा स्थिति
वर्तमान में दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. गोवा में भी 'आप' मान्यता प्राप्त पार्टी बन गई है. ऐसे में केजरीवाल की पार्टी को एक और राज्य में मान्यता मिल जाती है तो आधिकारिक तौर पर उसे राष्ट्रीय पार्टी (National Party) का दर्जा मिल जाएगा. गुजरात चुनाव के परिणाम से यही उम्मीद की जा रही है.
MCD में 'आप' करेगी कमाल?
दिल्ली में नगर निगम (MCD) एग्जिट पोल के परिणाम बीजेपी के लिए काफी चौंकाने वाले हैं. अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है, वहीं आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हो रही है. एग्जिट पोल में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी को पटखनी देती दिख रही है. दिल्ली के कुल 250 वार्ड में औसतन सभी एग्जिट पोल्स के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में बहुमत दे रहे हैं.
MCD में किस पार्टी को कितनी सीटें?
MCD चुनाव को लेकर सभी एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के पक्ष में हैं. एक्सिस माय इंडिया पोल के मुताबिक 'आप' को 149-171 सीटें मिल रही हैं. बीजेपी को 69-91 तो कांग्रेस को महज 3 से 7 सीटें ही मिलती दिख रही हैं. 'जन की बात' पोल के मुताबिक 'आप' को 159 से 175 सीटें आ रही है. बीजेपी को 70 से 92 तो कांग्रेस को 4 से 7 सीटें ही मिल रही हैं. BARC के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 134 से 146 सीटें मिल रही हैं तो वहीं, बीजेपी को 82-94 सीटे, कांग्रेस को 8-14 सीटें मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: