Lok Sabha Election 2024: देश में 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा चुनाव शनिवार 1 जून को संपन्न हुआ. अब पूरा देश मंगलवार (4 जून) को चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहा है. सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई एग्जिट पोल सामने आए. इनमें से एक एग्जिट पोल ने इंडिया गठबंधन को बहुमत का आंकड़ा दिया है.
एग्जिट पोल के आंकड़ों के हिसाब से कहा जा सकता है कि इसने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में बड़े दावेदार के तौर पर दिखाया है. अगर इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता है तो राहुल गांधी को कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होने के चलते पीएम पद के दावेदार के तौर पर आगे कर सकती है.
एनडीए को हो सकता है भारी नुकसान- सर्वे
डीबी लाइव के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिल सकता है. डीबी के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले एनडीए को भारी नुकसान हो सकता है.
इंडिया गठबंधन पार करेगा बहुमत का आंकड़ा- सर्वे
डीबी लाइव के एग्जिट पोल के अनुसार देश की 543 लोकसभा सीटों में से इंडिया गठबंधन के 260-295 सीटें मिल सकता है, जो स्पष्ट रूप से बहुत के आंकड़े को पार होता दिख रहा है. वहीं इस एग्जिट पोल ने एनडीए को 215-245 और अन्य को 28-48 सीट दिया है. कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसे में अगर डीबी का एग्जिट पोल सही साबित होता है तो इंडिया गठबंधन देश में सरकार बना सकती है.
डीबी लाइव के एग्जिट पोल के मुताबिक दक्षिण के राज्य कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है. पोल की मानें तो कर्नाटक की 28 सीटों में से एनडीए सिर्फ 8-10 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकती है. डीबी एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए को सिर्फ 14-16 सीटें मिल सकती है. पोल में एनडीए को उत्तर प्रदेश में 46-48 सीट, बिहार में 14-16 सीट, पश्चिम बंगाल में 11-13 सीट, दिल्ली में 2-4, हरियाणा में 2-4 दिया गया है.
इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 पार के नारे साथ चुनाव लड़ रही थी, जिसे लेकर पीएम मोदी सहित पार्टी के तमाम दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे. वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से भी को कसर बाकी नहीं रहा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने भाषणों में लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर दिखे.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy Case: 'के कविता ने AAP को दी 100 करोड़ की घूस, फोन से मिटाए सबूत', ED की चार्टशीट में बड़ा खुलासा