नई दिल्ली: एक्जिट पोल के मुताबिक गुजरात चुनाव में बीजेपी जीत सकती है. जीत के लिए वैसे तो बीजेपी ने पूरा जोर लगाया है. केंद्रीय मंत्रियों के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गुजरात में प्रचार किया तो वहीं यूपी नगर निगम चुनावों में विजेता बने 14 मेयरों ने भी बीजेपी के लिए प्रचार किया. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी जी-जान से मेहनत की. इस चुनाव में पीएम मोदी ने अपने 'तुरुप पत्तों' से जीत का दांव खेला.


गुजरात और हिमाचल में बीजेपी जीती तो हो सकता है ये असर


ये बने 'जीत के पत्ते'
- नीचकांड
- पाकिस्तान
- राम मंदिर


पीएम मोदी के ये वो 'तुरुप के पत्ते' थे जिन्होंने गुजरात के रण में कांग्रेस को चित कर दिया. चुनावी प्रचार में नीच, पाकिस्तान, और राम मंदिर की एंट्री होते ही माहौल पूरी तरह से बदल गया. इन मुद्दों ने राहुल की रणनीति पर पानी फेर दिया. गुजरात के हर हिस्से में एग्जिट पोल के मुताबिक मोदी का जादू चलता नजर आ रहा है और बीजेपी को कांग्रेस से करीब दोगुनी सीट मिलती नजर रही हैं.

क्या इन चार गलतियों की वजह से गुजरात चुनाव हार सकती है कांग्रेस?

आसान नहीं थे बीजेपी के लिए हालात
- राहुल गांधी जीएसटी, नोटबंदी और पाटीदार के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे थे.
- हार्दिक, जिग्नेश, अल्पेश पाटीदार, पिछ़ड़ों के मुद्दे पर बीजेपी के लिए मुसीबत बन रहे थे.


पीएम मोदी ने बदल दिया हवा का रुख
- पीएम मोदी ने पहले चरण की वोटिंग से 5 दिन पहले हवा बदलनी शुरु कर दी.
- उन्होंने गुजराती में भाषण देकर वोटर के साथ खुद को कनेक्ट कर लिया.
- उन्होंने राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने को औरंगजेब से जोड़ दिया
- मणिशंकर अय्यर के दो बयानों ने मोदी को बड़े मौके दिए.
- राहुल गांधी के मंदिर जाने और जनेऊ पहनने को भी बीजेपी ने भुना लिया.
- अय्यर के घर हुई मीटिंग पर सवाल उठाकर उन्होंने रुख बदल दिया.


एबीपी न्यूज सीएसडीएस के एग्जिट पोल में पता चल रहा है कि दूसरे चरण में उत्तर गुजरात की 53 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी 35 सीट ला सकती है, कांग्रेस 18 सीट ही पाती दिख रही है. वहीं दूसरे चरण में मध्य गुजरात की 40 सीटों के चुनाव में एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी 24 और कांग्रेस सिर्फ 16 सीट पा सकती है. इसीलिए एग्जिट पोल में सामने आई तस्वीर कहती है कि गुजरात के मैच में कांग्रेस तमाम खिलाड़ियों के साथ उतरी. नोटबंदी, जीएसटी, पाटीदार के मुद्दों पर कांग्रेस ने बीजेपी को जमकर घेरने की कोशिश की लेकिन पीएम मोदी के इन तुरुप के पत्तों की चाल ने गुजरात की हवा बदल दी जिससे कांग्रेस अब हारती दिख रही है.