नई दिल्ली: न्यूज़-24 टुडेज़ चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में सबसे चौंकाने वाला अनुमान पेश किया है. चाणक्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को न सिर्फ बहुमत दे रहा है, बल्कि तीन चौथाई से ज्यादा सीटें उसकी झोली में डाल रहा है.


टुडेज़ चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 285 (±18) सीटें आ सकती हैं. चाणक्य के इस अनुमान का मतलब ये हुआ है कि बीजेपी को 267 से 303 के बीच सीटें मिल सकती हैं. तो वहीं टुडेज़ चाणक्य ने सत्ताधारी एसपी को 88 (±15) सीटों का अनुमान किया है, यानि समाजवादी पार्टी 73 से 103 सीटों के बीच सिमट जाएगी.


15 से 39 सीटों के बीच सिमट जाएगी BSP


बीएसपी के लिए टुडेज़ चाणक्य का एग्जिट पोल बहुत ही निराश करने वाला है. टुडेज़ चाणक्य ने बीएसपी को महज़ 27 (±12) सीटें दी हैं. इसका मतलब हुआ कि मायावती की पार्टी बीएसपी 15 से 39 सीटों के बीच सिकुड़ जाएगी. इसके साथ ही टुडेज़ चाणक्य ने अन्य के खाते में 3(±2) सीटें दी हैं.


आपको बता दें कि टुडेज़ चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे का सही-सही अनुमान लगाया था, तभी से ये सर्वे कंपनी सुर्खियों में है. हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों में चाणक्य का एग्जिट पोल फ्लॉप हो गया था, जिसके लिए कंपनी ने माफी मांगी थी.


इंडिया टुडे-एक्सिस ने दी BJP को 251-279 सीटें


टुडेज़ चाणक्य के साथ ही इंडिया टुडे-एक्सिस ने भी अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को जबर्दस्त बहुमत दिया है. सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 251 से 279 सीटें, एसपी-कांग्रेस गठबंधन को 88 से 112 सीटें, बीएसपी को 28 से 42 सीटें और अन्य को 4 से 11 सीटें हासिल हो रही हैं.