Exit Poll New Delhi:एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में फिर आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. अरविंद केजरीवाल इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. न्यू दिल्ली ब्यूरोक्रेट्स का इलाका है. एग्जिट पोल की मानें तो बड़ी बढ़त के साथ आम आदमी पार्टी सात से नौ सीटों पर कब्जा जमा सकती है. बीजेपी का आंकड़ा एक से तीन सीटों के बीच रह सकता है. वहीं ग्रेस को निराशा हाथ लग सकती है और उसका खाता खुलता नहीं दिख रहा है. न्यू दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी विधानसभा की दस सीटें हैं.

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें बीजेपी के सुनील यादव चुनौती दे रहे हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट नई दिल्ली लोकसभा सीट का हिस्सा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद अस्तित्व में आई. नई दिल्ली विधानसभा सीट के अस्तित्व में आने के बाद दिल्ली की तात्कालिक सीएम शीला दीक्षित ने यहां से किस्मत आजमाई थी और वह पहली बार वो इस सीट से विधायक चुनी गई.

2012 में आम आदमी पार्टी के बनने के दौरान ही केजरीवाल ने एलान कर दिया था कि वह दिल्ली की सबसे मुश्किल सीट से चुनाव लड़ेंगे. 2013 में अपना पहला चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को अपना चेहरा बनाया. केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर 15 साल दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित को चुनौती देने का एलान किया.

केजरीवाल अपने पहले ही चुनाव में बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहे. केजरीवाल ने 2013 में 53 फीसदी वोट के साथ विजेता बने. शीला दीक्षित को 22 फीसदी वोट मिले और उन्हें करीब 26 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता 21 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

2013 और 2015 के मुकाबले इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल के सामने कोई बड़ा चेहरा नहीं है. केजरीवाल के राजनीतिक कद को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बड़ा चेहरा पेश करने में कामयाब नहीं हो पाई. बीजेपी के सुनील यादव राज्य की यूथ बीजेपी इकाई के अध्यक्ष हैं, जबकि रोमेश सभरवाल पूर्व में एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे हैं.

नई दिल्ली  लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें

करोल बाग

राजिंदर नगर

मालवीय नगर

पटेल नगर

नई दिल्ली

आर के पुरम

मोती नगर

कस्तूरबा नगर

ग्रेटर कैलाश

दिल्ली कैंट

नई दिल्ली

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 49.0
बीजेपी 1 से 3 37.0
कांग्रेस 0 8.5
अन्य 0 5.5

Exit Poll North West Delhi: उत्तर पश्चिम दिल्ली में 'आप' को जोरदार बढ़त, 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान

Exit Poll South Delhi: दक्षिणी दिल्ली में भी 'AAP' का दबदबा, मिल सकती हैं 7 से 9 सीटें