Exit Poll North East Delhi: एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के ऑकड़ों की मानें तो मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र उत्तरी-पूर्व दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सात से नौ सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी का आंकड़ा एक से तीन सीटों के बीच रह सकता है. कांग्रेस को अधिकतम एक सीट हासिल हो सकती है. उत्तरी-पूर्व दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 51 फीसद, बीजेपी को 36 फीसद और कांग्रेस को 10.1 फीसद वोट पड़े हैं.

एबीपी-सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 5 से 19 सीटें मिल सकती है. हालांकि बीजेपी का दावा है कि पार्टी 48 सीटें जीतेगी. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए कहा कि हमारे ट्वीट को संभाल के रख लीजिए, सभी एग्जिट पोल फेल होंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, ''ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail...मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा...बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनायेगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे.''

उत्तरी-पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें

बरारी

रोहतास नगर

बाबरपुर

तिमारपुर

सीलमपुर

गोकलपुर

सीमापुरी

घोंडा

मुस्तफाबाद

करावल नगर

उत्तरी-पूर्व दिल्ली

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 51.1
बीजेपी 1 से 3 36.0
कांग्रेस 0 से 1 10.1
अन्य 0 2.8