North West Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो चुके हैं. एबीपीन्यूज-सीट वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी का दबदबा कायम रह सकता है. यहां आम आदमी पार्टी को आठ से दस सीटें मिल सकती है. वहीं बीजेपी दो सीटों पर सिमट सकती है. कांग्रेस के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली हंस राज हंस का संसदीय क्षेत्र है. यहां आप को 47 बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 10 फीसद वोट पड़े हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) में शाम के छह बजे तक 54.65 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 2015 के विधानसभा चुनाव में 67.47 फीसदी वोट डाले गए थे. इस बार के चुनाव में मुख्यतौर पर AAP-बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला देखने को मिला है. सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. उत्तर पश्चिम दिल्ली
पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 8 से 10 46.7
बीजेपी 0 से 2 33.7
कांग्रेस 0 10.3
अन्य 0 9.3
  नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटें.... नरेला बादली रिठाला बवाना मुंडका किराड़ी सुलतान पुर माजरा नांगलोई जाट मंगोल पुरी रोहिणी