ABP C-voter Exit Polls 2022 Live: गुजरात में बीजेपी को मिल सकती है बंपर जीत, एग्जिट पोल में हिमाचल में भी वापसी का अनुमान

ABP C-voter Exit Polls Result 2022 Live: गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया है. अब 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. उससे पहले एबीपी न्यूज़ पर देखिए दोनों राज्यों का एग्जिट पोल.

ABP Live Last Updated: 05 Dec 2022 09:23 PM
ABP C-Voter Exit Polls Live: एग्जिट पोल पर रविशंकर प्रसाद का बयान

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ये जो आपका एग्जिट पोल का संकेत है ये 8 तारीख को सही साबित होगा. बीजेपी सरकार ने काफी काम किया है इसलिए लोग बीजेपी को पसंद करते हैं.

Himachal Exit Polls Result 2022: हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत

हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 33-41 सीट, कांग्रेस को 24-32, आप को 0 और अन्य 0-4 को सीटें मिलने का अनुमान है.

Himachal Exit Polls Result 2022: हिमाचल प्रदेश में किसको कितना वोट शेयर

हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 45%, कांग्रेस को 41%, आप को 2% और अन्य को 12% वोट शेयर मिल रहा है.

Gujarat Exit Polls Results 2022: एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी को

गुजरात में कुल 182 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 49%, कांग्रेस को 33%, आप को 15% और अन्य को 3% वोट शेयर मिल रहा है.

Gujarat Exit Polls Results 2022: गुजरात एग्जिट पोल में बन रही बीजेपी की सरकार

गुजरात में कुल 182 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 128-140 सीटें, कांग्रेस को 31-43 सीटें, आप को 3-11 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: मध्य गुजरात में किसको कितनी सीटें

मध्य गुजरात में कुल 61 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 45-49 सीटें, कांग्रेस को 11-15, आप को 0-1 और अन्य 0-2 को सीटें मिलने का अनुमान है.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: मध्य गुजरात में किसको कितना वोट शेयर

मध्य गुजरात में कुल 61 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 55%, कांग्रेस को 29%, आप को 11% और अन्य को 5% वोट शेयर मिल रहा है.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: एग्जिट पोल पर आप प्रवक्ता का बयान

आप के प्रवक्ता संजीव झा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि एग्जिट पोल में हमें जो दिखाया जा रहा है हम उससे ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं. नतीजों के दिन गुजरात की जनता आपको सरपाइज कर देगी.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: सौराष्ट्र में किसको कितनी सीटें

सौराष्ट्र में कुल 54 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 36-40 सीटें, कांग्रेस को 8-12, आप को 4-6 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: सौराष्ट्र में किसको कितना वोट शेयर

सौराष्ट्र में कुल 54 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 43%, कांग्रेस को 37%, आप को 17% और अन्य को 3% वोट शेयर मिल रहा है.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: एग्जिट पोल पर क्या बोले बीजेपी नेता मनोज तिवारी

बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि एग्जिट पोल में जो आप दिखा रहे हैं वो सच है. हमारी गुजरात के साथ-साथ हिमाचल में भी सरकार बन रही है. सभी दल इसका सम्मान करें.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: एग्जिट पोल पर AAP सांसद का बयान

आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में हम एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीट जीतेंगे. एग्जिट पोल के नतीजों से हम उत्साहित हैं. गुजरात में एग्जिट पोल का नतीजा बिल्कुल उलट होगा. गुजरात का नतीजा कुछ और होगा.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: एग्जिट पोल पर गुजरात के मंत्री का बयान

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि एग्जिट पोल में जो सीटें आ रही हैं उससे ज्यादा हम जीतेंगे. आप कहीं भी लड़ाई में नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर और प्रचार करते तो कांग्रेस को और ज्यादा नुकसान होता.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: उत्तर गुजरात में किसको कितना वोट शेयर

उत्तर गुजरात में कुल 32 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 48%, कांग्रेस को 40%, आप को 8% वोट शेयर मिल रहा है.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: उत्तर गुजरात का एग्जिट पोल

उत्तर गुजरात में कुल 32 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 21-25 सीटें, कांग्रेस को 6-10, आप को 0-1 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: एग्जिट पोल पर मधुसूदन मिस्त्री का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि कई बार एग्जिट पोल से अलग नतीजे आते हैं. मैं नहीं मानता कांग्रेस को जो सीटें पोल में दी हैं वो सही हैं. गुजरात में बीजेपी को हटाने के लिए गठबंधन भी करेंगे. जरूरत पड़ी तो इसके लिए आप के साथ भी जाएंगे.

Gujarat Exit Polls 2022 Live: दक्षिण गुजरात का एग्जिट पोल

दक्षिण गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 35)


किसको कितनी सीट मिल सकती हैं?


बीजेपी-  24-28
आप-      1-3
कांग्रेस-   4-8
अन्य-      0-2

Gujarat Exit Polls 2022 Live: गुजरात का एग्जिट पोल

दक्षिण गुजरात का एग्जिट पोल (सीट- 35)- किस पार्टी को कितना वोट शेयर?


बीजेपी- 48%
आप- 27%
कांग्रेस- 23%
अन्य- 2%

Himachal Election: हिमाचल प्रदेश के पिछले चुनाव का नतीजा

हिमाचल प्रदेश के पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 2017 में हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटें जीती थी. जबकि कांग्रेस के हिस्से में 21 सीटें आई थीं. 

Gujarat Election: गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव का परिणाम

गुजरात में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में 99 सीटें जीतते हुए सरकार बनाई थी. कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Gujarat Election 2022: गुजरात में दो चरण में हुआ चुनाव

गुजरात में दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ है. पहले चरण में करीब 63 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. राज्य में पिछले 27 साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज है.

Gujarat Election 2022: दूसरे चरण में 58.56% मतदान हुआ

गुजरात में दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक करीब 58.56 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस दौरान सबसे अधिक मतदान साबरकांठा में 65.84% हुआ और सबसे कम मतदान अहमदाबाद में 53.16% हुआ है.

Gujarat Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म

गुजरात में दूसरे फेज का मतदान खत्म हो गया है. जो लोग अभी वोटिंग की लाइन में लगे हैं वो निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी वोट कर सकते हैं.

बैकग्राउंड

Gujarat-Himachal Exit Poll 2022 LIVE: गुजरात चुनाव में सोमवार (5 दिसंबर) को दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग पूरी हो गई है. राज्य में 1 दिसंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग हुई थी. हिमाचल में भी वोटिंग 12 नवंबर को हो चुकी है. abp न्यूज़ आज इन दोनों राज्यों का एग्जिट पोल (Exit Poll) दिखाने जा रहा है. abp न्यूज़ एक जिम्मेदार चैनल है लिहाजा हम चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एग्जिट पोल का पहला डाटा शाम 6.30 बजे के बाद ही दिखाएंगे. 


इस पोल में गुजरात की सभी 182 सीटों पर करीब 30 हजार लोगों की राय ली गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर 28,697 लोगों से बात की है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले फेज में कुल 63 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं दूसरे फेज में दोपहर 3 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ है. हिमाचल प्रदेश में केवल एक फेज में ही मतदान हुआ था. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान के दौरान 75 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े थे. दोनों की राज्यों का चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होगा.


गुजरात की बात करें तो राज्य में पिछले 27 सालों से बीजेपी की सत्ता है. पिछले यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में 99 सीटें जीतते हुए सरकार बनाई थी. कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी. गुजरात में अक्सर बीजेपी और कांग्रेस में ही मुकाबला होता रहा है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में जोर लगाया है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कई रैलियां की और लोगों से फ्री बिजली, फ्री शिक्षा जैसे कई वादे किए हैं.


हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां भी फिलहाल बीजेपी की सरकार है. राज्य में हर पांच साल पर सरकार बदलने का रिवाज रहा है. हिमाचल विधानसभा के पिछले चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बहुमत से सरकार बनाई थी. कांग्रेस के हिस्से में 21 सीटें गई थीं. गुजरात की तरह हिमाचल में भी बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.