Lok Sabha Poll of Polls Result 2024 Live: इस एग्जिट पोल में 'अबकी बार NDA 400 पार', Poll Of Polls के चौंकाने वाले दावे

Lok Sabha Poll of Polls Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले तमाम सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए. आइए जानते हैं पोल ऑफ पोल्स में किसकी सरकार बनती दिख रही.

एबीपी लाइव Last Updated: 01 Jun 2024 08:41 PM
India TV-CNX Exit poll: NDA 400 के पार

India TV-CNX Exit poll में NDA 400 का आंकड़ा पार करता दिख रहा है. एग्जिट पोल में एनडीए को अधिकतम 401 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि इंडिया गठबंधन को 139 सीटें मिलने का अनुमान है.

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में शतक के पास कांग्रेस

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 281 से 350 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 248 से 298 सीटें मिल रही हैं, वहीं एनडीए के सहयोगी दलों को 33 से 52 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 145 से 201 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 59-98 सीटें मिलने का दावा है. इंडिया गठबंधन के बाकी दलों को 86 से 103 सीटें मिल रही हैं. 

10 साल बाद राजस्थान में खाता खोलेगी कांग्रेस, टीवी9 ने बीजेपी को दिया झटका

टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल में राजस्थान से बीजेपी को झटका मिला है. एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी को 19 सीटें मिलते दिख रही हैं, यानी सीधे-सीधे पांच सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. वहीं कांग्रेस के लिए राजस्थान से गुड न्यूज है क्योंकि पार्टी 10 साल बाद इस राज्य में खाता खोलते दिख रही है. टीवी9 के एग्जिट पोल में कांग्रेस को राजस्थान से 5 सीटें मिलने का दावा कर रहा है. वहीं एक सीट अन्य के खाते में जाते दिख रही है.

रिपब्लिक टीवी- पी मार्क के सर्वे में NDA को 359 सीट

रिपब्लिक टीवी- पी मार्क के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 359 सीट मिल रही हैं, वहीं इंडिया गठबंधन को 154 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 30 सीटें जा रही हैं.

रिपब्लिक भारत के सर्वे में बन रही हैं NDA सरकार

रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 353 से 368 सीटें मिलते दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 118 से 133 सीटें जा सकती हैं. रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल में 43 से 48 सीटें अन्य को मिल रही हैं.

जन की बात में NDA की बम-बम, 400 के करीब पहुंच सकती हैं सीट

जन की बात के एग्जिट पोल में NDA गठबंधन का आंकड़ा 400 के पार पहुंचते दिख रहा है. जन की बात NDA गठबंधन को 362 से 392 सीटें मिलने का दावा कर रहा है. वहीं इस एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटें मिलते दिख रही हैं. 10 से 20 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.

इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल में NDA कर रहा 370 पार

इंडिया न्यूज- डी-डायनामिक्स के एग्जिट पोल में एनडीए घठबंधन 371 सीटें जीतते दिख रहा है. वहीं इंडिया गठबंधन को 125 सीटें देने का दावा इंडिया न्यूज- डी-डायनामिक्स के एग्जिट पोल में दिया जा रहा है. इस एग्जिट पोल में 47 सीटें अन्य को मिलते दिख रही हैं.

इंडिया टीवी ने बीजेपी को आंध्र प्रदेश से दी गुड न्यूज, दमदार एंट्री का दावा 

इंडिया टीवी एग्जिट पोल ने आंध्र प्रदेश में बीजेपी को गुड न्यूज दी है. यहां बीजेपी ने पिछले चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाया था, जबकी इसबार इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस सर्वे में YSRCP को 3-5 सीटें, तेलुगु देशम पार्टी को 13 से 15 सीटें और जनसेना को 2-2 सीटें चल रही हैं. वहीं कांग्रेस का इसबार आंध्र प्रदेश में खाता भी नहीं खुल रहा है. 

इंडिया टीवी के सर्वे ने कर्नाटक में बीजेपी को दिया तगड़ा झटका

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को कर्नाटक में झटका मिल रहा है. बीजेपी को कर्नाटक में 18 से 22 सीटें मिलते दिख रही हैं. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 4 से 8 और बीजेपी की सहयोगी जेडीएस को 1 से 3 सीटें मिलते दिख रही हैं. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 25 सीटें जीती थीं. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल की मानें तो इसबार बीजेपी 22 सीटों तक ही जीत हासिल कर पाएगी.

आज तक एक्सिस माई इंडिया ने तमिलनाडु में खोला बीजेपी का खात

आज तक के सर्वे में बीजेपी तमिलनाडु में खाता खोलते दिखाई दे रही है. तमिलनाडु में बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन 2 से 4 सीटें जीतते दिख रहा है. वहीं आज तक के सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन 13 से 15 सीट जीतते दिख रहा है. वहीं डीएमके को 20 से 22 और एआईएडीएमके को 0-2 सीटें मिलते दिख रही हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में इन राज्यों और UT में बीजेपी ने किया था क्लीन स्वीप

लोकसभा 2024 के लिए मतदान खत्म होते ही अब सभी को नतीजों का इंतजार है. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे, उसके पहले एग्जिट पोल के जरिए चुनावी नतीजों की झलक देखी जा सकती है. ऐसे में पिछले लोकसभा चुनाव के बारे में बात करें तो 2019 के चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को कुल 303 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में क्लीन स्वीप किया था. 

थम गई सातवें चरण की वोटिंग, बस चंद मिनटों बाद आने वाले हैं एग्जिट पोल के नतीजे

सातवें और आखरी चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. अब थोड़ी देर बाद ही लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल्स सामने आने वाले हैं. यहां एबीपी सी वोटर के साथ-साथ आपको देश की अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे देखने को मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Exit Poll Results 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल नतीजे आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की वापसी दिख रही है. हालांकि, बीजेपी 400 के टारगेट से पीछे नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने का दावा करने वाला INDIA गठबंधन अपने लक्ष्य से काफी पीछे रहता नजर आ रहा है. 


पोल ऑफ पोल्स 2024 की मानें तो बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाती नजर आ रही है. वहीं , INDIA गठबंधन 150 सीटों के करीब सिमटता नजर आ रहा है. हालांकि, कुछ एग्जिट पोल सर्वे में बीजेपी बहुमत के आंकड़ों से दूर दिखती नजर आ रही है. हालांकि, ये सिर्फ एग्जिट पोल के आंकड़े हैं, 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 नतीजे आने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.


क्या कह रहे Poll Of Polls?



















































































एजेंसीNDAUPA 
इंडिया न्यूज- डी-डायनामिक्स37112547
SAAM-जन की बात 362-392141-16110-20
रिपब्लिक भारत- मैट्रिज 353-368118-13343-48
रिपब्लिक टीवी - पी मार्क 359  154  30
न्यूज नेशन 342-378  153-169   21-23
एबीपी-सीवोटर0000 
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया0000 
News 24- Today Chanakya0000 
News 18-IPSOS0000 
Times Now-VMR0000 
India TV CNX0000 
Polstrat0000 

2019 में कैसे थे नतीजे?


- 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि NDA को 351 सीटें मिली थीं, जबकि UPA 90 पर सिमट गई थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 52 सीटें हासिल हुई थीं. 























































पार्टी 2019 में सीटेंवोट%
बीजेपी30337.30%
कांग्रेस5219.46%
टीएमसी224.06%
बसपा103.62%
सपा52.55%
वाईएसआर कांग्रेस222.53%
डीएमके242.34%
शिवसेना182.04%
जदयू 161.45%

क्या कह रहे इस बार के Opinion Poll?



































एजेंसी                  NDA       INDIA bloc
एबीपी-सीवोटर373 (BJP-323)155 (कांग्रेस-65)
इंडिया टीवी-CNX393 (BJP-343)99 (कांग्रेस-40)
टाइम्स नाउ-इटीजी सर्वे386                        118
इंडिया टुडे335 (BJP-304)166 (कांग्रेस-71)
जी न्यूज-Matriz37794

                      

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.