ABP एग्जिट पोल- यूपी से BJP के लिए अच्छी खबर, 'किंगमेकर' हो सकती मायावती
नई दिल्ली: यूपी से बीएसपी मुखिया मायावती के लिए अच्छी खबर नहीं है. एबीपी न्यूज-सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक बीजेपी के लिए यूपी से अच्छी खबर है. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में चुनाव समाप्त हो चुके हैं. सबके नतीजे 11 मार्च को यानी परसों आएंगे. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने एग्जिट पोल किया है. 11 मार्च को नतीजे आने के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि इन चुनावों में जनता ने किस पार्टी को अपना वोट दिया. सबकी नजरें यूपी पर हैं.
यूपी की सियासत में बीजेपी, सपा गठबंधन और बीएसपी के बीच जोरदार दंगल हुआ है. इस दंगल में कौन किस पर भारी है यह बताने के लिए एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने एग्जिट पोल किया है. जनता किसे 'सुल्तान' बना रही है और किसे धूल चटा रही है, यह तो 11 मार्च को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है. हालांकि बहुमत से बीजेपी काफी दूर है. एग्जिट पोल के मुताबिक विधानसभा में किसी बहुमत नहीं आ रही है. ऐसे हालत में मायावती के पास सत्ता की असली चाबी रहेगी.
किसको कितनी सीटें मिलने की संभावना? पहला चरण- सपा गठबंधन को 20-26 सीटें, बीजेपी को 33-39 सीटें, बीएसपी को 12-16 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें दूसरा चरण- सपा गठबंधन को 37-43 सीटें, बीजेपी को 15-21 सीटें, बीएसपी को 07-11 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें तीसरा चरण- सपा गठबंधन को 25-31 सीटें, बीजेपी को 27-33 सीटें, बीएसपी को 09-13 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें चौथा चरण- सपा गठबंधन को 16-22 सीटें, बीजेपी को 27-33 सीटें, बीएसपी को 02-06 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें 5वां चरण- सपा गठबंधन को 21-27 सीटें, बीजेपी को 14-20 सीटें, बीएसपी को 08-12 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
6वां चरण- सपा गठबंधन को 14-20 सीटें, बीजेपी को 18-24 सीटें, बीएसपी को 08-12 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें 7वां चरण- सपा गठबंधन को 09-15 सीटें, बीजेपी को 15-21 सीटें, बीएसपी को 06-08 सीटें और अन्य के हिस्से 0-2 सीटें
किसको कितना वोट शेयर?
पहला चरण- सपा गठबंधन को 28 प्रतिशत, बीजेपी को 32 प्रतिशत, बीएसपी को 26 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 14 प्रतिशत वोट दूसरा चरण-सपा गठबंधन को 38 प्रतिशत, बीजेपी को 29 प्रतिशत, बीएसपी को 24 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 09 प्रतिशत वोट तीसरा चरण- सपा गठबंधन को 34 प्रतिशत, बीजेपी को 33 प्रतिशत, बीएसपी को 23 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 10 प्रतिशत वोट चौथा चरण- सपा गठबंधन को 33 प्रतिशत, बीजेपी को 36 प्रतिशत, बीएसपी को 20 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 11 प्रतिशत वोट 5वां चरण- सपा गठबंधन को 34 प्रतिशत, बीजेपी को 31 प्रतिशत, बीएसपी को 25 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 10 प्रतिशत वोट 6वां चरण- सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बीजेपी को 32 प्रतिशत, बीएसपी को 26 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 11 प्रतिशत वोट 7वां चरण- सपा गठबंधन को 29 प्रतिशत, बीजेपी को 33 प्रतिशत, बीएसपी को 26 प्रतिशत और अन्य के हिस्से 12 प्रतिशत वोट
सभी चरणों की कुल सीटों की संख्या बीजेपी को 164-176, सपा गठबंधन को 156-169 सीटें, बीएसपी को 60-72 सीटें, अन्य के हिस्से 02-06 सीटें मिलने की संभावना है.