Exit Poll 2023 Highlights: तेलंगाना और MP में कांग्रेस के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में BJP को बढ़त, छत्तीसगढ़ में मामला फंसा
ABP Cvoter Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम को लेकर न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो गए हैं.
LIVE
Background
Exit Polls Result 2023: देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग खत्म हो चुकी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान में मतदान पहले ही पूरा हो चुका है. गुरुवार (30 नवंबर) को आखिरी राज्य तेलंगाना में वोटिंग भी खत्म हो गई है. पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. इसके नतीजे आज गुरुवार की शाम को सामने आने लगे हैं.
चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल दिखाने की टाइमिंग पर बड़ा बदलाव किया है. इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार 30 नवंबर शाम 5.30 बजे के बाद से एक्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं. इससे पहले एग्जिट पोल पर 7 नवंबर सुबह 7 बजे से 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक रोक थी.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी न्यूज के सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे फिलहाल आज ही सामने आ जाएंगे, लेकिन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.
एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर एग्जिट पोल को आप चैनल की एबीपी वेबसाइट, एबीपी यूट्यूब चैनल, एबीपी टीवी चैनल, एबीपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर (अब एक्स) जैसे मंचों के एबीपी हैंडल पर भी देख सकते हैं. 5 राज्यों में किसकी सरकार बनने की संभावना है, इसे लेकर एबीपी न्यूज पर सी वोटर एग्जिट पोल लगातार अपडेट होगा.
किस राज्य में किसकी सरकार?
- राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार
- छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार
- मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार
- तेलंगाना में सीएम केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस सरकार
- मिजोरम में सीएम जोरमथंगा के नेतृत्व में बीजेपी के सहयोग वाली एमएनएफ सरकार
किस राज्य में कौन से सियासी दल दे रहे चुनौती?
- राजस्थान में कांग्रेस बनाम बीजेपी
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बनाम बीजेपी
- मध्य प्रदेश में बीजपी बनाम कांग्रेस
- तेलंगाना में बीआरएस बनाम कांग्रेस बनाम बीजेपी
- मिजोरम में एमएनएफ बनाम कांग्रेस बनाम बीजेपी
यहां देखें एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल नतीजे लाइव
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
Exit Poll Result 2023 Live: Polstrat एग्जिट पोल ने राजस्थान में किया ये इशारा
टीवी9-Polstrat एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
Exit Poll 2023 Live: Matrize एग्जिट पोल ने राजस्थान में किसको दी बढ़त?
रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 115-130, कांग्रेस को 65-75 और अन्य को 0 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.
Exit Poll Result 2023 Live: जन की बात एग्जिट पोल ने राजस्थान में किसे दीं कितनी सीटें?
जन की बात एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 100-122, कांग्रेस को 62-85 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
Exit Poll 2023 Live: राजस्थान को लेकर क्या कहता है दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल?
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 98-105, कांग्रेस को 85-95 और अन्य को 0 सीटें मिलने के आसार हैं.
Exit Poll Result 2023 Live: Polstrat एग्जिट पोल ने तेलंगाना में कांटे की टक्कर की ओर किया इशारा
टीवी9-Polstrat एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को 48-58, कांग्रेस+ को 49-59, बीजेपी को 5-10 और एआईएमआईएम को 6-8 सीटें मिलने की संभावना जताई है.