Exit Poll 2023 Highlights: तेलंगाना और MP में कांग्रेस के लिए गुड न्यूज, राजस्थान में BJP को बढ़त, छत्तीसगढ़ में मामला फंसा

ABP Cvoter Exit Poll 2023 Highlights: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम को लेकर न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे आना शुरू हो गए हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Nov 2023 09:41 PM
Exit Poll Result 2023 Live: Polstrat एग्जिट पोल ने राजस्थान में किया ये इशारा

टीवी9-Polstrat एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना जताई है.

Exit Poll 2023 Live: Matrize एग्जिट पोल ने राजस्थान में किसको दी बढ़त?

रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 115-130, कांग्रेस को 65-75 और अन्य को 0 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.

Exit Poll Result 2023 Live: जन की बात एग्जिट पोल ने राजस्थान में किसे दीं कितनी सीटें?

जन की बात एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 100-122, कांग्रेस को 62-85 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

Exit Poll 2023 Live: राजस्थान को लेकर क्या कहता है दैनिक भास्कर का एग्जिट पोल?

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 98-105, कांग्रेस को 85-95 और अन्य को 0 सीटें मिलने के आसार हैं.

Exit Poll Result 2023 Live: Polstrat एग्जिट पोल ने तेलंगाना में कांटे की टक्कर की ओर किया इशारा

टीवी9-Polstrat एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को 48-58, कांग्रेस+ को 49-59, बीजेपी को 5-10 और एआईएमआईएम को 6-8 सीटें मिलने की संभावना जताई है.

Exit Poll 2023 Live: ईटीजी एग्जिट पोल ने भी तेलंगाना में केसीआर को नहीं दी राहत

टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार तेलंगाना में बीआरएस को 37-45, कांग्रेस+ को 60-70, बीजेपी को 6-8 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने के आसार हैं.

Exit Poll Result 2023 Live: Matrize एग्जिट पोल ने तेलंगाना में बनवाई किसकी सरकार?

रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल ने तेलंगाना में बीआरएस को 46-56, कांग्रेस+ को 58-68, बीजेपी को 4-9 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.

Exit Poll 2023 Live: जन की बात एग्जिट पोल ने तेलंगाना में किस पार्टी को दी बढ़त?

जन की बात एग्जिट पोल ने तेलंगाना में बीआरएस को 40-55, कांग्रेस+ को 48-64, बीजेपी को 7-13 और एआईएमआईएम को 4-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

Exit Poll Result 2023 Live: सीएनएक्स एग्जिट पोल ने तेलंगाना में बीआरएस को दिया झटका

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में बीआरएस को 31-47, कांग्रेस+ को 63-79, बीजेपी को 2-4 और एआईएमआईएम को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2023 Live: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या बोले कमलनाथ?

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एग्जिट पोल्स आने के बाद एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं. आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है. 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी. मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं. बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है, जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं. आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है. अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है. आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस.'

Exit Poll Result 2023 Live: ईटीजी एग्जिट पोल ने मिजोरम में जोरमथंगा को दिया झटका

टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के अनुसार एमएनएफ को 14-18, जेडपीएम को 10-14, कांग्रेस को 9-13 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने के आसार हैं.

Exit Poll 2023 Live: Matrize एग्जिट पोल ने मिजोरम में किसे दिया झटका?

रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल ने मिजोरम में एमएनएफ को 17-22, जेडपीएम को 7-12, कांग्रेस को 7-10 और बीजेपी को 1-2 सीटें मिलने की उम्मीद जताई है.

Exit Poll Result 2023 Live: सीएमएक्स एग्जिट पोल ने मिजोरम में बनवाई किसकी सरकार?

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में एमएनएफ को 12-18, जेडपीएम को 12-16, कांग्रेस को 8-10 और बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2023 Live: एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल ने MNF को मिजोरम में दिया झटका

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में एमएनएफ को 3-7, जेडपीएम को 28-35, कांग्रेस को 2-4, बीजेपी को 0-2 सीटें मिलने के आसार हैं.

ABP Cvoter Exit Poll Result 2023: सीवोटर एग्जिट पोल ने मिजोरम में त्रिशंकु सरकार का किया इशारा

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार मिजोरम में एमएनएफ को 15-21, जेडपीएम को 12-18, कांग्रेस को 2-8, बीजेपी को 0 सीटें मिलने की संभावना है.

ABP Cvoter Exit Poll Result: तेलंगाना में बाय-बाय केसीआर, कांग्रेस को मिली बढ़त

तेलंगाना का EXIT POLL
कुल सीट- 119
स्रोत - सी वोटर
किसे कितने वोट ?


कांग्रेस-41%
बीजेपी-16%
BRS-39%
अन्य -4%

ABP Cvoter Exit Poll Result 2023: तेलंगाना में बीआरएस को झटका, कांग्रेस को बढ़त

तेलंगाना का EXIT POLL
कुल सीट- 119
स्रोत - सी वोटर
किसे कितनी सीट ?


कांग्रेस-49-65
बीजेपी-05-13
BRS-38-54
AIMIM-05-09
अन्य - 00-00

Exit Poll 2023 Live: सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- अपन जीत रहे हैं

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. पीएम मोदी के प्रति प्रेम, गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और सरकार के वे काम जिन्होंने लोगों की जिंदगी बदली. उन्होंने कहा कि सभी कह रहे थे कांटे की टक्कर है, कांटे की टक्कर है लेकिन लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए. बहनों ने कहा कि अपन जीत रहे हैं, ये नहीं कहा कि भाजपा जीत रही है. उन्होंने कहा कि अपन जीत रहे हैं यानी भाजपा की जीत में उन्हें अपनी जीत दिख रही है तो निश्चित रूप से लाडली बहना योजना ने काम किया. 


 

ABP Cvoter Exit Poll 2023: सी वोटर के एग्जिट पोल ने एमपी में बीजेपी को दिया झटका

एबीपी न्यूज़ सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है. यहां कांग्रेस सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है. राज्य में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 88 से 112 और अन्य को 2 से आठ सीटें मिल सकती है. 

Exit Poll Result 2023 Live: सीएनएक्स एग्जिट पोल ने एमपी में बनवाई किसकी सरकार?

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140-159, कांग्रेस को 70-89 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2023 Live: ये एग्जिट पोल भी बनवा रहा मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 95-115, कांग्रेस को 105-120 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने के आसार हैं.

Exit Poll 2023 Live: ईटीजी एग्जिट पोल ने मध्य प्रदेश में किसे दिखाई बढ़त?

टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 105-117, कांग्रेस को 109-125 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2023 Live: एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल ने एमपी में किसे दी बढ़त?

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140-162 सीटें, कांग्रेस को 68-90 सीटें और अन्य को 0-3 सीटें मिलने के आसार हैं.

Exit Poll 2023 Live: टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल ने मध्य प्रदेश में बनवाई किसकी सरकार?

न्यूज24-टुडेज चाणक्या एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 (+/-12), कांग्रेस को 74 (+/-12) और अन्य को 5 (+/-4) सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2023 Live: Polstrat एग्जिट पोल ने मध्य प्रदेश में बनवाई किसकी सरकार?

टीवी9-Polstrat एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116, कांग्रेस को 111-121 और अन्य को 0-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

ABP Cvoter Exit Poll Result 2023: सी वोटर एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को दी बढ़त

राजस्थान का EXIT POLL 


स्रोत- सी वोटर
राजस्थान
कुल सीट- 199


कांग्रेस-41%
बीजेपी-45%
अन्य-14%


राजस्थान का EXIT POLL 


स्रोत- सी वोटर
राजस्थान
कुल सीट- 199


कांग्रेस-71-91
बीजेपी-94-114
अन्य -9-19

Exit Poll Result 2023 Live: Polstrat एग्जिट पोल ने राजस्थान में किसे दिया सिंहासन?

टीवी9-Polstrat एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 100-110, कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2023 Live: सीएनएक्स एग्जिट पोल में कैसा रहा राजस्थान का हाल?

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 80-90, कांग्रेस को 94-104 और अन्य को 14-18 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll Result 2023 Live: ईटीजी एग्जिट पोल मे राजस्थान में किसे दी बढ़त?

टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 108-128, कांग्रेस को 56-72 और अन्य को 13-21 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2023 Live: जन की बात एग्जिट पोल ने राजस्थान में बनवाई किसकी सरकार?

जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी: 62-85 सीटें, INC: 100-122 सीटें, OTH: 14-15 सीटें

Exit Poll Result 2023 Live: एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल ने राजस्थान में किसे दी बढ़त?

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 80-100, कांग्रेस को 86-106 और अन्य को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान है.

ABP Cvoter Exit Poll Result: एग्जिट पोल ने मिजोरम में बनवाई किसकी सरकार?

मिजोरम का EXIT POLL 
स्रोत- सी वोटर
कुल सीट- 40


किसे कितने सीट 


MNF-15-21
कांग्रेस- 2-8
ZPM- 12-18
अन्य- 0-5


Exit Poll 2023 Live: सीएनएक्स एग्जिट पोल ने मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा की ओर किया इशारा

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, मिजोरम में त्रिशंकु स्थिति हो सकती है. इस एग्जिट पोल के अनुसार एमएनएफ को 14-18, कांग्रेस को 8-10, जेडपीएम को 12-16, बीजेपी को 0-2 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll Result 2023 Live: सीएनएक्स एग्जिट पोल ने तेलंगाना में कांग्रेस को दी बढ़त

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, तेलंगाना में कांग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4, एआईएमआईएम को 5-7 और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है. ये एग्जिट पोल केसीआर के लिए बड़ा झटका कहा जा सकता है.

Exit Poll 2023 Live: टुडेज चाणक्या ने छत्तीसगढ़ में बनवाई किसकी सरकार?

न्यूज24-टुडेज चाणक्या के मुताबिक, 90 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 57 सीटों पर जीतती दिख रही है. वहीं बीजेपी के खाते में 33 सीटें जाती हुई नजर आ रही हैं.

Exit Poll Result 2023 Live: Matrize एग्जिट पोल के नतीजे में एमपी में किसकी सरकार?

रिपब्लिक-Matrize एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश के नतीजे


BJP: 118-130 सीटें
INC: 97-107 सीटें
Others: 0-2 सीटें

Exit Poll 2023 Live: पोलस्ट्रेट एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में किसकी सरकार?

टीवी9-Pollstrat एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 106-116 सीटें, कांग्रेस 111-121 सीटें और अन्य 0-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll Result 2023 Live: ईटीजी एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ को लेकर बीजेपी-कांग्रेस कहां?

टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 34-36, बीजेपी को 26-30 और अन्य को 2-4 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll 2023 Live: जन की बात एग्जिट पोल में मिजोरम में किसकी सरकार?

मिजोरम को लेकर जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक


MNF: 10-14 सीटें
Congress: 5-9 सीटें
BJP: 0-2 सीटें

Exit Poll Result 2023 Live: जन की बात एग्जिट पोल में क्या है मध्य प्रदेश का हाल?

जन की बात एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में बीजेपी: 100-123 seats, कांग्रेस: 102-125 seats और अन्य को 0-5 सीटें

ABP Cvoter Exit Poll Live: सी वोटर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर

छत्तीसगढ़ का EXIT POLL 


स्रोत- सी वोटर
छत्तीसगढ़
कुल सीट- 90



बीजेपी-36-48
कांग्रेस-41-53
अन्य -0-4

Exit Poll Result 2023 Live: Polstrat एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी आगे

टीवी9-Polstrat एग्जिट पोल में राजस्थान में


BJP - 100-110


Congress - 90-100


OTH - 5-15

Exit Poll Result 2023 Live: Matrize एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार?

रिपब्लिक टीवी-Matrize एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में BJP को 34-42, कांग्रेस को 44-52 और अन्य को 00-02 सीटें मिलने का अनुमान है.

Exit Poll Result 2023 Live: सीएनएक्स एग्जिट पोल ने छत्तीसगढ़ में बनवाई किसकी सरकार?

इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 30-40  और कांग्रेस को 46-56 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 3-5 सीटें जाती दिख रही हैं.

ABP Cvoter Exit Poll Result: छत्तीसगढ़ के सेंट्रल रीजन में किसे फायदा किसे नुकसान?

छत्तीसगढ़ का EXIT POLL 
स्रोत सी वोटर


सेंट्रल रीजन
कुल सीट- 64



बीजेपी-40%
कांग्रेस-44%
अन्य-16%

Exit Poll 2023 Live: एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्लोज फाइट

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 40-50, बीजेपी को 36-46 और अन्य को 1-5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

ABP Cvoter Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ के उत्तरी रीजन का पहला आंकड़ा

छत्तीसगढ़ का EXIT POLL 
स्रोत सी वोटर


उत्तर रीजन
कुल सीट- 14


बीजेपी-44%
कांग्रेस-42%
अन्य-14%

ABP Cvoter Exit Poll Live: छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन में किसे मिला ज्यादा वोट प्रतिशत?

दक्षिण रीजन
कुल सीट- 12


बीजेपी-43%
कांग्रेस-43%
अन्य-14%


स्त्रोत- सी वोटर

ABP Cvoter Exit Poll Result: छत्तीसगढ़ के उत्तरी रीजन में बीजेपी और कांग्रेस में कांटें की टक्कर

छत्तीसगढ़ का उत्तर रीजन
कुल सीट- 14


स्त्रोत- सी वोटर


वोट प्रतिशत
बीजेपी-44%
कांग्रेस-42%
अन्य-14%

ABP Cvoter Exit Poll Result 2023: छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन में कांग्रेस को मिलती दिख रही बढ़त

एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ के दक्षिण रीजन की 12 सीटों में से बीजेपी को 3-7 सीटें, कांग्रेस को 5-9 और अन्य के खाते में एक सीट जाने का अनुमान है.

ABP Cvoter Exit Poll 2023: सी वोटर एग्जिट पोल के लिए कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटर्स से ली गई राय

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है, जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

ABP Cvoter Exit Poll Live: कुछ ही देर में आएगा एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा

एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा कुछ ही देर में सामने आ जाएग. चुनाव आयोग की ताजा गाइडलाइन के मुताबिक, अब एबीपी न्यूज पर सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़े 5:30 बजे से ही दिखाए जा सकते हैं.

Telangana Election 2023: तेलंगाना में 3 बजे तक 51.89 फीसदी वोटिंग

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही वोटिंग अंतिम दौर में है. चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक, तेलंगाना में 3 बजे तक 51.89 फीसदी वोटिंग हुई है. इन आंकड़ों के हिसाब से वोटिंग खत्म होने तक मतदान प्रतिशत के अच्छा-खासा बढ़ने की संभावना है.

Exit Poll Result 2023 Live: किस राज्य में कौन से सियासी दलों के बीच है चुनावी जंग?

राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जंग है. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस बनाम बीजेपी की जंग है. मध्य प्रदेश में बीजपी बनाम कांग्रेस के बीच चुनावी प्रतिस्पर्धा है. तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस, बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. मिजोरम में एमएनएफ बनाम कांग्रेस बनाम बीजेपी का मुकाबला है.

Exit Poll 2023 Live: किस राज्य में किसकी सरकार?

2023 में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार, छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार, मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार, तेलंगाना में सीएम केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस सरकार और मिजोरम में सीएम जोरमथंगा के नेतृत्व में बीजेपी के सहयोग वाली एमएनएफ सरकार है.

ABP Cvoter Exit Poll Result: क्या होता है एग्जिट पोल, जो बताता है बन सकती है किसकी सरकार

एग्जिट पोल एक चुनावी सर्वे की तरह होता है, जिसे अलग-अलग कंपनियां वोटिंग वाले दिन करती हैं. इस प्रक्रिया में कंपनी की टीम अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में मौजूद होती है और वोट डालकर बाहर आए लोगों से जानती है कि उन्होंने किसे वोट दिया. इस जानकारी के डेटा को जुटाकर एक अनुमान लगाया जाता है कि किसे कितनी सीटें मिल सकती हैं. उसी के आधार पर राज्यों में किसकी सरकार बन सकती है, इसका अनुमान लगाया जाता है.  

ABP Cvoter Exit Poll Result 2023: शाम साढ़े पांच बजे एग्जिट पोल के नतीजे से तस्वीर होगी साफ

तेलंगाना में आज (30 नवंबर) वोटिंग पूरी होते ही एग्जिट पोल सामने आने लगेंगे. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर एग्जिट पोल में पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर किस पार्टी का पलड़ा भारी है और कौन मात खा रहा है, किसी कितनी सीटें मिलेंगी, इसे लेकर आंकड़े जारी किए जाएंगे.

ABP Cvoter Exit Poll 2023: तेलंगाना में वोटिंग के लिए केवल एक घंटा बचा

तेलंगाना में गुरुवार (20 नवंबर) को वोटिंग की जा रही है. हालांकि, वोटिंग में अब करीब एक घंटा ही बचा हुआ है. शाम 5 बजे के बाद तेलंगाना के मतदान केंद्रों में केवल वही लोग वोट डाल सकेंगे, जो वोटिंग सेंटर्स के अंदर हैं.

ABP Cvoter Exit Poll Live: इन लिंक्स पर जाकर लाइव देख सकते हैं एग्जिट पोल के नतीजे

यहां देखें एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल नतीजे लाइव
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv 


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/


एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/ 


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc

बैकग्राउंड

Exit Polls Result 2023: देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग खत्म हो चुकी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान में मतदान पहले ही पूरा हो चुका है. गुरुवार (30 नवंबर) को आखिरी राज्य तेलंगाना में वोटिंग भी खत्म हो गई है. पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. इसके नतीजे आज गुरुवार की शाम को सामने आने लगे हैं.


चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल दिखाने की टाइमिंग पर बड़ा बदलाव किया है. इलेक्शन कमीशन की ओर से जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार 30 नवंबर शाम 5.30 बजे के बाद से एक्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं. इससे पहले एग्जिट पोल पर 7 नवंबर सुबह 7 बजे से 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक रोक थी.


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर एबीपी न्यूज के सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे फिलहाल आज ही सामने आ जाएंगे, लेकिन पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.


एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर एग्जिट पोल को आप चैनल की एबीपी वेबसाइट, एबीपी यूट्यूब चैनल, एबीपी टीवी चैनल, एबीपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक, वॉट्सएप, ट्विटर (अब एक्स) जैसे मंचों के एबीपी हैंडल पर भी देख सकते हैं. 5 राज्यों में किसकी सरकार बनने की संभावना है, इसे लेकर एबीपी न्यूज पर सी वोटर एग्जिट पोल लगातार अपडेट होगा. 


किस राज्य में किसकी सरकार?


- राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार
- छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार
- मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी सरकार
- तेलंगाना में सीएम केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस सरकार
- मिजोरम में सीएम जोरमथंगा के नेतृत्व में बीजेपी के सहयोग वाली एमएनएफ सरकार


किस राज्य में कौन से सियासी दल दे रहे चुनौती?


- राजस्थान में कांग्रेस बनाम बीजेपी
- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बनाम बीजेपी
- मध्य प्रदेश में बीजपी बनाम कांग्रेस
- तेलंगाना में बीआरएस बनाम कांग्रेस बनाम बीजेपी
- मिजोरम में एमएनएफ बनाम कांग्रेस बनाम बीजेपी


यहां देखें एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल नतीजे लाइव
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv 


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/


एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/ 


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.