Maharashtra Assembly Election 2024 Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब बारी चुनाव परिणामों की है. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में किसे बहुमत मिलेगा यह तो 23 नवंबर को शाम तक साफ हो जाएगा, लेकिन नतीजों से पहले अटकलों का बाजार गर्म है.
एग्जिट पोल के अलावा सट्टा बाजार भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर अनुमान लगा रहा है. इसी कड़ी में फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है. राज्य में बीजेपी को अकेले ही 90 से 95 सीटें मिल सकती है.
शिवसेना शिंदे गुट को मिल सकती है करीब 40 सीट
बीजेपी के बाद उसकी गठबंधन सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी को 36 से 40 सीटें मिल सकती हैं. महायुति गठबंधन में ही शामिल तीसरे दल एनसीपी (अजित गुट) 12 से 16 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. फलौदी सट्टा बाजार की मानें तो महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन 142-151 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है.
बीकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन सट्टा बाजार के आंकड़े
फलौदी सट्टा बाजार से अलग बीकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन सट्टा बाजार ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों पर कुछ अनुमान लगाया है. इसमें भी भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने की बात है. कुल मिलाकर महायुति की सरकार बन रही है. इन दोनों सट्टा बाजार में ये भी कहा गया है कि महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच बहुत कम सीटों का अंतर होगा. इसके अलावा राज्य में निर्दलीय और छोटी पार्टियां भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी.
ये भी पढ़ें