ABP Exit Poll: पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो गई है. अब चुनाव खत्म होते ही शुक्रवार को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. एबीपी न्यूज़ लगातार अपने एग्जिट पोल के नतीजे लोगों को बता रहा है.
एबीपी न्यूज़-लोकनीति (CSDS) के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. 200 विधानसभा सीटों वाली राजस्थान में कांग्रेस को 101 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 83 सीटें मिल सकती हैं, तो वहीं अन्य को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां अगर कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब होती है तो प्रदेश में लंबे समय से चल आ रहे हर पांच साल के बाद सत्ता परिवर्तन का ट्रेंड बरकरार रहेगा.
आजतक के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के 130 सीटें जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 64 सीटें और अन्य को पांच सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस बड़े बहुमत से प्रदेश में सरकार बना सकती है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 137 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, तो वहीं बीजेपी को 60 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अन्य को इस सर्वे में 2 सीट दिया गया है.
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक कांग्रेस पार्टी बहुमत लाती दिख रही है. इसके मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस 105 सीटें, बीजेपी 85 सीटें और अन्य को 9 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.
न्यूज़ 24 चैनल के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस आराम से बहुमत लाती दिख रही है. इस चैनल के एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस को 115 सीट, बीजेपी को 75 सीट और अन्य को 9 सीटें मिलने की संभावना है.
न्यूज़ एक्स के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक भी कांग्रेस राजस्थान में सरकार बनाती दिख रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस को 112 सीटें, बीजेपी को 80 सीटें और अन्य को सात सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में बहुमत के लिए किसी पार्टी को 101 सीटों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में एक्जिट पोल के नतीजों से खुश कांग्रेस, सीएम पद पर अभी भी चुप्पी
सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली टीम में रहे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा- इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश करना ठीक नहीं
देखें वीडियो-