ABP Exit Poll: पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो गई है. अब चुनाव खत्म होते ही शुक्रवार को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. एबीपी न्यूज़ लगातार अपने एग्जिट पोल नतीजे लोगों को बता रहा है.


एबीपी न्यूज़-लोकनीति(CSDS) के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक कांग्रेस एमपी में बीजेपी के 15 सालों के शासन को इस बार हटाने की स्थिति में दिख रही है. एबीपी न्यूज़ के एग्जिट पोल के मुताबिक 230 विधानसभा सीटों वाली मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 126 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो बीजेपी को 94 सीटें और अन्य को 10 सीटें मिलने की संभावना है.


आजतक के एग्जिट पोल के नतीजे के मुताबिक कांग्रेस को एमपी में 113 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो बीजेपी को 111 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, इस सर्वे के मुताबिक अन्य को सिर्फ छह सीटें मिलने का अनुमान है. आजतक के एग्जिट पोल के तहत बीजेपी और कांग्रेस किसी तो बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है.


रिपब्लिक टीवी ने भी एग्जिट पोल के सर्वे किए हैं. इसके मुताबिक एमपी में कांग्रेस को 118 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो बीजेपी को 98 सीटें मिलने का अनुमान है. रिपब्लिक टीवी के सर्वे में अन्य को ज्यादा सीटें जा रही हैं और यह संख्या 14 के पास है.


टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी पूर्ण बहुमत से मध्य प्रदेश में सरकार बना रही है. इसके सर्वे में बीजेपी को 126 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस को इस सर्वे में 89 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को मिलने वाली सीट के आंकड़े इस सर्वे के भी रिपब्लिक टीवी जैसे हैं. यहां अन्य को 15 सीटें मिल रही हैं.


न्यूज़ 24 के एग्जिट पोल आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के आंकड़ों पर खड़ी है. इस सर्वे में कांग्रेस को 115 सीटें मिलती दिख रही हैं. न्यूज़ 24 के एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी को 103 सीटें दे रहे हैं और अन्य को इस सर्वे में 12 सीटें मिलती दिख रही हैं.


न्यूज़ एक्स का सर्वे सभी चैनलों और एजेंसी के एग्जिट पोल से थोड़ा अलग है. इसमें किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इस सर्वे में कांग्रेस बहुमत के करीब है, लेकिन उसे सरकार बनाने के लिए तीन और विधायकों की जरूरत पड़ेगी. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 112 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो बीजेपी को 106 सीटें मिलने की संभावना है और अन्य को 12 सीटें मिलने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें-


ABP Exit Poll: कांग्रेस ने MP-राजस्थान बीजेपी से छीना, छत्तीसगढ़ में रमन बने रहेंगे CM, तेलंगाना में KCR


Assembly Election Exit Polls: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में उड़ाई बीजेपी की नींद, छत्तीसगढ़ में खिलेगा कमल


देखें वीडियो-