एक्सप्लोरर
Advertisement
MCD चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुईं बरखा शुक्ला
नई दिल्ली: दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव से राष्ट्रीय राजधानी में खोई जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. अरविंदर सिंह लवली के बाद पार्टी को जोरदार झटका देते हुए बरखा सिंह ने भी बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. बरखा शुक्ला ने बीजपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि उन्हें कोई पद नहीं चाहिए वो सिर्फ काम करना चाहती हैं.
बरखा ने कहा, 'मैं कोई पद लेने नहीं आई हूं, मैं इलेक्शन लड़ने नहीं आई हूं, सम्मान के साथ जो भी काम दिया जाएगा मैं काम करूंगी. मोदी जी की नीतियां बहुत अच्छी हैं. एक तरफ उधर परिवारवाद है, उन्होंने अपना असली चेहरा दिखा दिया. मुझे दुख है कि मैं वैसी पार्टी का सदस्य रही हूं.'
आपको बता दें कि बरखा सिंह ने गुरुवार को पार्टी की महिला शाखा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इसके लिए उन्होंने पार्टी के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन को जिम्मेदार ठहराया. बरखा सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "राहुल गांधी और अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने महिला सशक्तीकरण तथा महिला सुरक्षा मुद्दों का इस्तेमाल केवल वोट लेने के लिए किया. मुद्दे से उनका कोई लेना-देना नहीं है."
बरखा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था, "वह पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अयोग्य हैं." उनके इस बयान के बाद उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधयों के कारण पार्टी से निकाल दिया गया था.आज का नारा #RahulGandhiMuktCongress
— Barkha Shukla Singh (@barkhasingh45) April 21, 2017
बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे. दिल्ली एमसीडी पर पिछले दस सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. इस बार आम आदमी पार्टी के आने से चुनाव त्रिकोणिय हो गया है.
यहां जानें- बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने क्या कहा है-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion