Mahua Moitra Case: सरकारी बंगला खाली करने का मामला, महुआ ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बेंच के सामने लिस्ट हुआ केस
Mahua Moitra Case: संपदा निदेशालय ने टीएमसी नेता को मंगलवार को सरकारी बंगला खाली करने के लिए बेदखली का नोटिस जारी किया था.
![Mahua Moitra Case: सरकारी बंगला खाली करने का मामला, महुआ ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बेंच के सामने लिस्ट हुआ केस Expelled TMC MP Mahua Moitra approached the High Court once again against the eviction order Know details Mahua Moitra Case: सरकारी बंगला खाली करने का मामला, महुआ ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बेंच के सामने लिस्ट हुआ केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/349d105ee5508574656b78b5b7790a451705569411645330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahua Moitra on eviction order: सरकारी बंगला खाली करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने फिर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्हें 16 जनवरी, 2024 को सरकारी बंगला खाली करने से जुड़ा एक नोटिस मिला था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस गिरीश कठपलिया की बेंच के सामने उनका मामला लिस्ट किया गया है.
दरअसल, संपदा निदेशालय की ओर से टीएमसी नेता को मंगलवार को सरकारी बंगला खाली करने के लिए बेदखली का नोटिस जारी हुआ था. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सूत्रों की ओर से यह जानकारी समाचार एजेंसी पीटीआई क दी गई थी. सूत्रों ने इस मामले को लेकर समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’को बताया था, ‘‘उन्हें (मोइत्रा को) मंगलवार को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया. अब संपदा निदेशालय के अधिकारियों की एक टीम यह सुनिश्चित करने के लिए भेजी जाएगी कि सरकारी बंगला यथाशीघ्र खाली कराया जाए.’’
Lok Sabha से 2023 में हुई थीं निष्कासित
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता महुआ की पार्टी की तेज-तर्रार नेता को इससे पहले संसद के निचले सदन लोकसभा (आठ दिसंबर 2023 को) से निष्कासित कर दिया गया था। सूत्रों की मानें तो टीएमसी को सरकारी बंगला तुरंत खाली करने को कहा गया है। यह बंगला उन्हें बतौर सांसद आवंटित किया गया था.
पहले भी कहा गया था- सरकारी बंगला खाली करें
इससे पहले, उनका आवंटन रद्द करते हुए उन्हें सात जनवरी तक बंगला खाली करने को कहा गया था. संपदा निदेशालय ने आठ जनवरी को एक नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन के भीतर जवाब मांगा था कि उन्होंने सरकारी आवास खाली क्यों खाली नहीं किया? आगे 12 जनवरी को टीएमसी की नेत्री को एक और नोटिस थमाया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)