नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियां कल से इंटरनेट और कॉल रेट्स बढ़ाने वाली है जिसके बाद देश के 120 करोड़ लोगों की जेब पर सीधा इसका अलर पड़ेगा. निजी क्षेत्र कंपनियों के इस फैसले के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर ले लिया है. प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 'बीजेपी अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की जेब काट रही है.'


प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'बीजेपी पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हांकती थी. अब इसकी भी हवा निकल गई.' प्रियंका ने दावा किया, ' बीजेपी ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को कमजोर किया और बाकी कंपनियों के लिए कॉल और डेटा महंगा करने का रास्ता खोला.' उन्होंने आरोप लगाया, "बीजेपी अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है.'


कंपनियां क्यों बढ़ा रही है दाम


टेलीकॉम कंपनियों के एक साथ दाम बढ़ाने को लेकर अब सबसे बड़ा सवाल है कि इन कंपनियों के घाटे का नुकसान देश की जनता क्यों भरे? इन बातों पर सरकार की चुप्पी क्यों है. TRAI इस मामले में दखल क्यों नहीं दे रही है.


दरअसल टेलीकॉम कंपनियों ने सितंबर तिमाही में सरकार को भारी घाटा दिखाया है. वोडा-आइडिया ने 50,921 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है. वहीं, एयरटेल ने 23,079 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है. वहीं जियो ने 990 करोड़ का मुनाफा दिखाया है.


बता दें कि इससे पहले जब भी टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर होती थी तो सेवा दर कम करने की होड़ सभी कंपनियों में लगी रहती थी. साल 1999 में जबसे नई टेलिकॉम पॉलिसी आई है तबसे लेकर आज तक यह पहला मौका है जब 30 से 35 प्रतिशत तक का टैरिफ प्राइज बढ़ाया गया है.


अब नहीं कर पाएंगे सस्ती कॉल, वोडा-आइडिया, एयरटेल और रिलायंस Jio ने बढ़ाई दरें, जानिए इसकी वजह

भारतीय बाजारों में तेजी से बढ़ रहा है एसयूवी का क्रेज, ये हैं टॉप 5 लीडिंग मॉडल्स

Flipkart Big Shopping Days Sale: होम थिएटर्स, ब्लुटूथ हेडफोन, ब्लुटूथ स्पीकर्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स की बहार