नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर पिछली लहर से भी ज्यादा खतरनाक है. भारत में अब हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज होने लगे हैं. कुल डेढ़ करोड़ से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं. इनमें करीब 23 लाख एक्टिव केस हैं, यानी कि इतने लोग अभी भी संक्रमित हैं. एक गणितीय मॉडल पर काम करने वाले वैज्ञानिक ने कहा है कि 11 से 15 मई के बीच कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा होंगे. इस दौरान देश में हर दिन 33-35 लाख केस आने की संभावना है. 


आईआईटी कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, "हमारा मॉडल के अनुसार, नए संक्रमण के मामले हर दिन बहुत तेजी से बढ़ते रहेंगे. 1 से 5 मई के दौरान प्रति दिन लगभग 3.3 से 3.5 लाख संक्रमण मामले दर्ज हो सकते हैं. यह आगामी 10 दिन बाद यानी 11 से 15 मई तक बढ़कर 33 से 35 लाख तक पहुंच सकते हैं."


कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
भारत में पिछले 24 घंटों में 3,14,835 कोविड-19 के नए मामले सामने आए, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गए हैं. 15 अप्रैल से भारत में लगातार 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच, वायरस के कारण 2,104 और लोगों की मृत्यु हो गई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,84,657 हो गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब देश में एक ही दिन में 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं.


वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या 2,29,142 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 1,78,841 संक्रमित लोग रिकवर हुए, जिसके बाद कुल रिकवरी 1,34,54,880 हो गई. कोरोना वायरस से होने वाली 81.08% नई मौतें 10 राज्यों- महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, झारखंड में हुईं.


ये भी पढ़ें-
ऑक्सीजन किल्लत पर बोले केजरीवाल- अगर हम अलग-अलग राज्यों में बंट गए तो भारत नहीं बचेगा


सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- ऑक्सीजन, दवाओं की आपूर्ति और टीकाकरण पर क्या है नेशनल प्लान?