Coronavirus: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. अब भी हर दिन 35 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में मौत भी हो रही हैं. देश में आज भी कोरोना वायरस के 35 हजार 499 नए मामले सामने आए वहीं, पिछले 24 घंटों में 447 लोगों की मौत हो गई. जानिए पिछले 5 दिनों में देश में कोरोना की स्थिति क्या रही.


पहले ताजा आंकड़ों पर एक नज़र


देश में 35,499 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,19,69,954 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 447 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,28,309 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,02,188 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.27 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 4,634 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.39 प्रतिशत है.


देश में अभी तक कुल 3,11,39,457 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत है, जो पिछले 14 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत है.


पिछले 5 दिन का कोरोना का आंकड़ा



  • 4 अगस्त – 42 हजार 982 केस दर्ज

  • 5 अगस्त – 44 हजार 643 केस दर्ज

  • 6 अगस्त – 38 हजार 628 केस दर्ज

  • 7 अगस्त – 39 हजार 70 केस दर्ज

  • 8 अगस्त – 35 हजार 499 केस दर्ज


देश में टीकाकरण



  • 4 अगस्त – 37.55 लाख डोज़ लगीं

  • 5 अगस्त – 57.97 लाख डोज़ लगीं

  • 6 अगस्त – 49.55 लाख डोज़ लगीं

  • 7 अगस्त – 55.91 लाख डोज़ लगीं

  • 8 अगस्त – 16.11 लाख डोज़ लगीं


देश में कुल टीकाकरण


देश में कोरोना वैक्सीन की अबतक 50.86 करोड़ से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी हैं. अबतक 50 करोड़ 86 लाख 64 हजार 759 लोगों को डोड़ लग चुकी है. इनमें से पहली डोज 39.56 करोड़ लोगों को लगी, जो कुल आबादी का 29.16% फीसदी है. वहीं, 11.29 करोड़ लोगों को दूसरी डोज़ लगी, जो आबादी का 8.33 फीसदी है.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra: सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ केस दर्ज, तलवार से केट काटने और कोरोना नियम तोड़ने का आरोप


Rahul Gandhi in J&K: आज से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर रवाना होंगे राहुल गांधी, जानिए क्यों खास है ये दौरा