INS Ranvir Explosion: मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आज यानी मंगलवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कंपार्टमेंट में विस्फोट हो गया. इस धमाके में तीन नौसैनिकों की जान चली गई. वहीं, 10 सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. घटना के तुरंत बाद जहाज के चालक दल ने स्थिति को काबू में किया. इसकी जानकारी भारतीय नौसेना के अधिकारी ने दी है. 


घायल जवानों का नौसेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल जवानों को कोलाबा नेवी नगर के INHS अश्विनी भेजा गया है. आईएनएस रणवीर भारतीय नौसेना का पोर्ट है. आईएनएस रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. मामले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.






बताया जा रहा है कि धमाके में घायल हुए तीन नौसैनिकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आईएनएस रणवीर में ये किस कारण से धमाका हुआ इसे लेकर नौसेना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. धमाके की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने कमिटी बैठा दी है, जो इस बात की जांच करेगी कि ये धमाका कैसे हुआ.


ये एक बड़ी घटना है, जिसमें तीन नौसैनिकों की जान चली गई और 10 सैनिक घायल हैं. वहीं, कोई बड़ी सामग्री क्षति की जानकारी नहीं मिली है. प्रथम दृष्टया यह धमाका किसी तोड़फोड़ या किसी हथियार या गोला-बारूद की खराबी से संबंधित नहीं है. धमाके की वजह मशीनरी की विफलता हो सकती है.


ये भी पढ़ें- 


Punjab Polls: भगवंत मान कहां से लड़ेंगे चुनाव, चन्नी के रिश्तेदारों पर छापेमारी कितनी सही? जानें Exclusive बातचीत में क्या-क्या बोले AAP के CM उम्मीदवार


Coronavirus Cases in India: कोरोना के प्रकोप के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से कहा- कोरोना टेस्ट बेहद ज़रूरी, इसे तुरंत बढ़ाया जाए